धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

0
267
Cabinet Meeting

Uttarakhand Devbhoomi Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, परिवहन, परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विषय शामिल थे। वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले भी लिये गये। बताया जा रहा है कि अब आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल के जगह छह साल का होगा। कार्यकाल के साथ-साथ उम्र भी बढ़ाई गई है। जो 65 से 68 वर्ष कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब आयोग के अध्यक्ष की 68 वर्ष पर रिटायरमेंट होगी।

ये भी पढ़ें:
CORBETT NEWS
खतरे में है कॉर्बेट पार्क में बाग! अब तक 5 बाघों की मौत

Cabinet Meeting: इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बता दें कि इस कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने नवीन चकराता (Cabinet Meeting) टाउनशिप को मंजूरी दी। आपको बता दें कि इस टाउनशिप में 40 गांव शामिल होंगे। इसके साथ ही साथ पर्यटन विभाग में 37 नए पद बढ़ाये गए है। अभी तक विभाग में 269 पद थे जो अब 306 हो गए हैं।

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

  • केदारनाथ धाम में बनाए जायेंगे 4 चिंतन शिविर
  • विद्युत विभाग के रिपोर्ट को सदन पटल में रखने की मंजूरी।
  • राजस्व विभाग की नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी।
  • शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को मंजूरी
  • खनिज परिहार नियमावली की मिली मंजूरी।
  • अवैध खनन में पकड़े जाने पर दो गुना जुर्माना। दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन गुना होगा जुर्माना।
  • उच्च न्यायालय को हल्द्वानी में शिफ़्ट करने के लिए 26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई।
PITHORAGARH ROAD BLOCK
पिथौरागढ़ में 45 मीटर चट्टान टूटने से सड़क बंद, धारचूला में फंसे इतने यात्री

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com