UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 नवंबर को उत्तराखंड (BAGESHWAR DHAM SARKAR IN DEHRADUN) आने वाले हैं। चार नवंबर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महादिव्य दरबार देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में लगने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम चार से रात 11 बजे तक धीरेन्द्र शास्त्री का प्रवचन चलेगा।
BAGESHWAR DHAM SARKAR IN DEHRADUN:बागेश्वर धाम सरकार का स्वागत कार्यक्रम
पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत कार्यक्रम दो दिन पहले शुरू हो जाएंगे। शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही दो नवंबर को पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद तीन नवंबर को महाराणा प्रताप स्टेडियम में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, ये हैं कार्यक्रम
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज