उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, ये हैं कार्यक्रम

0
154
VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND
VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND

UTTARAKAHND DEVBHOOMI DESK:देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 2 दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे(VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND) हैं। उपराष्ट्रपति आज यानि गुरुवार को देहरादून पहुंचेंगे। देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से उपराष्ट्रपति उत्तरकाशी के हर्षिल के लिए रवाना होंगे। हर्षिल से सड़क मार्ग से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम पहुंचेंगे। गंगोत्री धाम में उपराष्ट्रपति दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आज शाम को उपराष्ट्रपति गंगोत्री धाम से वापस देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे।

VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND
VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND

कल यानि 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। उपराष्ट्रपति केदारनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही धाम के पंडे, पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात करेंगे।

VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND: कल जाएंगे बदरीनाथ

इसके बाद भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10: 30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेगे। इसके बाद बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और 11: 45 बजे बद्रीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND
VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND

देहरादून में एफआरआई में कंट्री लेड इनिशिएटिव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। एफआरआई में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपराष्ट्रपति वापस राजभवन जाएंगे। राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद उपराष्ट्रपित डिफेंस कॉलोनी में जाएंगे। डिफेंस कॉलोनी से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून एयरपोर्ट को निकलेंगे और दिल्ली की वापसी की उड़ान भरेंगे।

ये भी पढिए-

GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023
GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023

GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023: सीएम धामी का चेन्नई रोड शो

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज