UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: दिसंबर में होने जा रहे GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023 चेन्नई में सीएम धामी ने चेन्नई में रोड शो का आयोजन किया। चेन्नई में सीएम धामी की उपस्थिति में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ उत्तराखंड सरकार ने 10150 करोड़ के निवेश के करार हुए हैं।
इनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, सेवा, फार्मा व ऊर्जा क्षेत्र के उद्योगों के साथ हुए करार शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया।
150 करोड़ के MOU
बीते गुरुवार को चेन्नई में हुए रोड शो में उत्तराखंड सरकार का इंफिनिटी ग्लोबल के साथ 4000 करोड़, जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़, क्षणा ग्रुप के साथ कैंसर अस्पताल के लिए 1000 करोड़, सर्वोदय ग्रुप आफ होटल्स के साथ 1000 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया के साथ 1000 करोड़, एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, इंफला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़ रुपये, अपोलो हास्पिटल के साथ 500 करोड़, टीपीसीआइ के साथ 200 करोड़ व मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ रुपये का करार हुआ।
सीएम धामी ने अब तक GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023 के लिए आयोजित रोड शो में देश व विदेश से उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर खुशी जताई। चेन्नई रोड शो में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सौरभ बहुगुणा ने भी निवेशक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिन कुर्वे, डा आर राजेश कुमार व महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी उपस्थित थे।
GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023 के लिए 64,725 करोड़ के करार
ब्रिटेन दौरे में- 12,500 करोड़।
दिल्ली में रोड शो के दौरान – 19 हजार करोड़।
दिल्ली में निवेशक सम्मेलन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम – 7,600 करोड़ के करार।
संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन में 15,475 करोड़।
चेन्नई रोड शो में 10,150 करोड़
देहरादून में 4 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, ये होंगे कार्यक्रम
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज