उत्तराखंड में पर्यटन कारोबारियों को लगा बड़ा झटका! ये है कारण

0
489
Auli Skiing festival 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली में इस बार राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द हो गई है। इसका (Auli Skiing festival 2023) कारण अपर्याप्त बर्फबारी माना जा रहा है। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा कि बर्फ ना होने के कारण ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather Update
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बढ़ेगा तापमान, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

Auli Skiing festival 2023: 23 से 26 फरवरी तक चैंपियनशिप थी प्रस्तावित

स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने (Auli Skiing festival 2023) बताया कि औली में 23 से 26 फरवरी तक चैंपियनशिप प्रस्तावित थी। वहीं प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द होने से पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है। इस बीच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि औली में विंटर गेम्स की तैयारी पूरी हो गई थी। लेकिन बर्फबारी न होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:
Pantnagar University Convocation 2023
पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुँचे अजीत डोभाल, छात्र हुए उत्साहित

बता दें कि लोकप्रिय पर्यटन स्थल औली में हर साल इस टाइम पे दुनियाभर से पर्यटन आते है। हालांकि, वर्तमान में यह सुनसान नज़र आ रहा है। इसका कारण हाल ही में जोशीमठ में हुए भूस्खलन और जमीनो का धंसना माना जा रहा है। गौरतलब है कि जोशीमठ में 2 जनवरी को भूस्खलन और धंसने के कारण कई सौ घरों और होटलों में बड़ी दरारें आ गईं। जिसके बाद प्रशासन ने सभी होटलों और मकानों को खाली करा दिया था।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com