पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुँचे अजीत डोभाल, छात्र हुए उत्साहित

0
520
Pantnagar University Convocation 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: आज जीबी पंत विवि के 34वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान करीब 2500 विद्दार्थियों (Pantnagar University Convocation 2023) को उपाधियां दी जायेगी। इस मौके पर एनएसए अजीत डोभाल दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद सभी छात्रों में भारी उत्साह नजर आया। वहीं समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित कृषि मंत्री गणेश जोशी, डीजी आईसीएआर डाॅ हिमांशु पाठक व डेयर सचिव भी पहुंचे हैं। 

ये भी पढ़ें:
Dehradun Fire News
देहरादून: यहां भीषण आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

Pantnagar University Convocation 2023: एनएसए अजीत डोभाल को राज्यपाल ने प्रदान की ये उपाधि

बता दें कि 34वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर शैक्षणिक वर्ष 2020-21 व 2021-22 के यूजी के 1269, पीजी के 963 व पीएचडी के 271, कुल 2503 विद्यार्थियों दी उपाधि दी गई। साथ ही 26 स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक व 22 कास्य पदक सहित (Pantnagar University Convocation 2023) कई सारे अवार्ड भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather Update
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बढ़ेगा तापमान, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा, कृषि उपाधि लेने वाले छात्र बॉर्डर में तैनात जवान की तरह योद्धा है। खाद्य सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का ही आयाम है। वहीं एनएसए ने अगले 10 वर्ष में भारत को खाद्य उत्पादकता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। पंत विवि के कारण ही देश खाद्यान्न में न केवल आत्मनिर्भर हुआ, बल्कि निर्यात भी कर रहा है। यह विश्वविद्यालय हमारे राष्ट्र का गौरव है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com