/ Jul 18, 2025

भारतीय नौसेना को मिली नई शक्ति, पहली स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल INS NISTAR बेड़े में हुई शामिल
INS NISTAR: भारतीय नौसेना को अपनी पहली स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) INS निस्तार के रूप में एक नया सामरिक और तकनीकी संसाधन प्राप्त हुआ है। 18 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में इस पोत को भारतीय नौसेना में आधिकारिक रूप से कमीशन...