/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHARE MARKET TODAY: भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया। बीएसई सेंसेक्स 1,310 अंकों की भारी छलांग के साथ 75,157 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 429 अंकों की तेजी के साथ 22,828 का स्तर छू लिया। बाजार में इस जोश की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक शुल्क) पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला रहा, जिससे वैश्विक और भारतीय निवेशकों को राहत मिली और खरीदारी का माहौल बना।
मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 4 से 5 फीसदी तक की बढ़त हुई। फार्मा सेक्टर ने भी बाजार को सहारा दिया। सन फार्मा के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि डॉ. रेड्डीज और सिप्ला के शेयरों में 2 से 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। ऑटो सेक्टर में भी सकारात्मक माहौल रहा। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में 2 से 3 फीसदी की उछाल आई। पेंट्स सेक्टर को क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी का फायदा मिला। एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के शेयरों में 1 से 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
आईटी सेक्टर इस पूरे उछाल से अछूता रहा और यहां गिरावट देखने को मिली। टीसीएस और विप्रो के शेयरों में 2 से 4 फीसदी तक की गिरावट रही। अमेरिकी बाजारों में टेक्नोलॉजी शेयरों पर दबाव और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते इस सेक्टर में कमजोरी दिखी। आज बाजार में कुल 3,006 शेयरों में तेजी और 807 में गिरावट देखी गई। यानी आज का पूरा माहौल तेजी का रहा। निफ्टी में टॉप गेनर कंपनियों में हिंदाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया और जियो फाइनेंशियल शामिल रहे। बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ में अस्थायी राहत ने निवेशकों को भरोसा दिया है, जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है।
अमेरिका ने लगाई टैरिफ पर 90 दिनों की रोक, इन सेक्टर्स को मिली राहत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.