Uttarakhand Devbhoomi Desk: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों ऋषिकेश (Virat-Anushka in Rishikesh) में हैं। यहां विराट अपने परिवार संग स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में संतों के बीच पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचे थे।
Virat-Anushka in Rishikesh: डीजीपी अशोक कुमार ने भी की विराट कोहली से मुलाकात
बता दें कि इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने (Virat-Anushka in Rishikesh) भी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मुलाकात की। इस दौरान डीजीपी ने साधु संतों को आश्रम की ओर से कंबल वितरित किए तो एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने क्रिकेटर विराट कोहली को डा. स्वामी राम का साहित्य भेंट किया।
आपको बता दें कि सोमवार को विराट कोहली परिवार के साथ यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में रुके थे।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com