उत्तराखंड में 4200 से अधिक टीचर्स का हुआ ट्रांसफर, यह रही वजह

0
213
Uttarakhand Teacher Transfer

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बंपर तबादले किये गये हैं। बता दें कि इस क्षेत्र में 4200 से अधिक शिक्षकों (Uttarakhand Teacher Transfer) का ट्रांसफर हुआ है। इस तरह बड़ी संख्या में हुए तबादलों से ज्यादातर शिक्षक संतुष्ट नजर आये। डोईवाला ब्लॉक के 19 बच्चों की संख्या वाले स्कूल में एक शिक्षिका का तबादला कर दिया गया। यहां पर तीन शिक्षक पहले से हैं। इस तरह विभिन्न जिलों में शिक्षकों के अनिवार्य तबादले किए गये।

यह भी पढ़े:
Uttarakhand Weather Updates
प्रदेशभर में भारी बारिश जारी, इन संवेदनशील स्थानों पर टीमें तैनात

वहीं देहरादून जिले के राजकीय इंटर कालेज डोभालवाला में एक शिक्षिका का तबादला किया गया। इसी तरह इंटर कालेज लिब्बरहेड़ी नारसन जिला हरिद्वार में एक शिक्षक की तैनाती की गई है। हरिद्वार के इंटर कालेज एथल बहादराबाद में भी एक शिक्षक की तैनाती की गई।

Uttarakhand Teacher Transfer: यह है मामला

देहरादून, नैनीातल, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिले सहित विभिन्न जिलों में शिक्षकों का (Uttarakhand Teacher Transfer) ट्रांसफर हुआ है। बताया जा रहा है कि डोईवाला, चकराता के कुछ विद्यालयों पिछले दो-तीन साल से एकल शिक्षक के भरोसे ही पूरा स्कूल चल रहा है। ऐसे में इन स्कूलों में अनिवार्य तबादला किया गया।

यह भी पढ़े:
JEE & NEET Coaching
यहां अगले महीने से मिलेगी JEE Main और NEET की मुफ्त कोचिंग

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com