उत्तराखंड रोडवेज ने की किराये में बढ़ोतरी, जानिए कितना महंगा हुआ सफर

0
487
Uttarakhand roadways fare increased

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज का किराया बढ़ाने का असर अब उत्तराखंड की बसों (Uttarakhand roadways fare increased) पर भी दिख रहा है। बता दें कि अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रा करना महंगा हो गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की जिसके बाद यूपी से होकर गुजरने वाली उत्तराखंड की बसों का किराया भी बढ़ गया है। परिवहन निगम ने 13 ऐसे रूटों पर किराये में 5 से 60 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

ये भी पढ़ें:
Haldwani encroachment
हल्द्वानी में अतिक्रमण अभियान पर लगी रोक, इस दिन होगी मामले की सुनवाई

Uttarakhand roadways fare increased: राज्य के भीतर पुराना किराया

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने के कारण ही (Uttarakhand roadways fare increased) उत्तराखंड रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ाया गया है।

यह नियम है कि जिस राज्य से होकर रोडवेज बसें गुजरती हैं, वहां के हिसाब से ही किराया लिया जाता है। उन्होने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रामनगर, टनकपुर से दिल्ली का सफर महंगा हो गया है। दीपक जैन का कहना है कि राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पहले जैसा ही वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें:
Curse to Agni
अग्नी के जलने के पीछे कोई वरदान नहीं बल्की है ये श्राप

यहां देखे (Uttarakhand roadways fare increased) पुराना किराया और नया किराया

देहरादून से दिल्ली, पहले- 375 रुपये, अब- 420 रुपये
देहरादून से रुड़की, पहले- 115 रुपये, अब- 120 रुपये
देहरादून से सहारनपुर, पहले- 100 रुपये, अब- 110 रुपये
ऋषिकेश से दिल्ली, पहले- 380 रुपये, अब- 420 रुपये
हरिद्वार से दिल्ली, पहले- 330 रुपये, अब- 365 रुपये
हल्द्वानी से दिल्ली, पहले- 390 रुपये, अब- 450 रुपये
हल्द्वानी से देहरादून, पहले- 500 रुपये, अब-   530 रुपये
कोटद्वार से दिल्ली, पहले- 290 रुपये, अब- 345 रुपये
पिथौरागढ़ से दिल्ली, पहले- 850 रुपये, अब- 905 रुपये
पिथौरागढ़ से देहरादून, पहले- 955 रुपये, अब- 985 रुपये
रामनगर से दिल्ली, पहले- 350 रुपये, अब- 400 रुपये
कोटद्वार से देहरादून, पहले- 240 रुपये, अब- 255 रुपये
टनकपुर से दिल्ली, पहले- 515 रुपये, अब- 575 रुपये

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com