देहरादून में इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, ऐसे मुफ्त में देखें UPL मैच

0
346
Uttarakhand Premier League 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 से क्रिकेट का रोमांच (Uttarakhand Premier League 2023) देखने को मिलेगा। क्रिकेट का ये रोमांच 30 जून तक चलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए दर्शकों को टिकट के रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे। बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसमें छह टीमों के बीच 18 मुकाबले होंगे, जो डे-नाइट के आधार पर होगा।

आपको बता दें कि इन 6 टीमों का चयन सीएयू की चयनकर्ता समिति (Uttarakhand Premier League 2023) ने किया है। इसमें आइपीएल में मुंबई इंडियंस के मीडियम पेसर आकाश मधवाल व रायल चेलेंजर बंगलुरु के राजन कुमार भी शामिल रहेंगे। इनके अलावा मुंबई इंडियंस के आदित्य तारे भी नजर आएंगे।

क्रिकेट का रोमांच बढ़ाने के लिए प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। जो साढ़े (Uttarakhand Premier League 2023) तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-
Biporjoy in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिपरजॉय तूफान का असर, नैनीताल में बौछार तो दून में चली आंधी

Uttarakhand Premier League 2023: ये है फिक्सचर

सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि अगले वर्ष उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League 2023) में टीमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों की नीलामी भी की जाएगी।

यहां देखें फिक्सचर

  • दिनांक, बनाम, समय
  • 22 जून, देहरादून दबंग बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, 3:30 बजे
  • 22 जून, नैनीताल निन्जा बनाम टिहरी टाइटंस, 7:30 बजे
  • 23 जून, हरिद्वार हीरोज बनाम पिथौरागढ़ चैंप्स, 3:30 बजे
  • 23 जून, देहरादून दबंग बनाम नैनीताल निन्जा, 7:30 बजे
  • 24 जून, टिहरी टाइटंस बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, 3:30 बजे
  • 24 जून, हरिद्वार हीरोज बनाम देहरादून दबंग, 7:30 बजे
  • 25 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम नैनीताल निन्जा, 3:30 बजे
  • 25 जून, ऊधमसिंह नगर टाइगर्स बनाम हरिद्वार हीरोज, 7:30 बजे
  • 26 जून, देहरादून दबंग बनाम टिहरी टाइटंस, सुबह 9 बजे
  • 26 जून, नैनीताल निन्जा बनाम हरिद्वार हीरोज, 3:30 बजे
  • 26 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, 7:30 बजे
  • 27 जून, टिहरी टाइटंस बनाम हरिद्वार हीरोज, 3:30 बजे
  • 27 जून, देहरादून दबंग बनाम पिथौरागढ़ चैंप्स, 7:30 बजे
  • 28 जून, ऊधमसिंह नगर टाइगर्स बनाम नैनीताल निन्जा, 3:30 बजे
  • 28 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम टिहरी टाइटंस, 7:30 बजे
  • 29 जून, सेमीफाइनल, 3:30 और 7:30 बजे
  • 30 जून, फाइनल, 7:30 बजे
ये भी पढ़ें-
Kanwar Yatra 2023
कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, यूपी और उत्तराखंड अधिकारियों की हुई बैठक

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com