उत्तराखंड में अगस्त में दस सालों में सबसे कम बारिश

    0
    141
    Uttarakhand mosoon 2023
    Uttarakhand mosoon 2023

    UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:उत्तराखंड में बीते अगस्त के महीने में पिछले दस सालों में सबसे कम बारिश(Uttarakhand mosoon 2023) दर्ज की गई है| अगस्त के महीने में हुई बारिश के आँकड़ें सामान्य स्तर से करीब आठ प्रतिशत कम रहे| वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे बंगाल की खड़ी में हवा की असामान्य गतिविधियां है|

    गौरतलब है कि इस साल मानसून भी पाँच दिन की देरी से उत्तराखंड पहुंचा था| राज्य के कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन कई जिलों में बारिश और वर्षों के मानसून से कम रही| समुद्र में अलनीनो प्रभाव के कारण इस बार की बारिश में ये असमानता देखी गई|

    Uttarakhand mosoon 2023: रिकॉर्ड की गई सबसे कम बारिश 

    अगस्त महीने की बात करें तो साल 2013 में अगस्त में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी, इसी वर्ष उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ त्रासदी भी हुई थी| 2013 में राज्य में 806.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी| अगस्त महीने के सबसे बड़े आँकड़ें को देखें तो राज्य में साल 1885 में करीब 1637.8 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई थी जो की अभी तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है| 2013 की बारिश के पीछे 2 मौसम प्रणाली के सक्रिय होने को बताया जा रहा है|(Uttarakhand mosoon 2023)

    वहीं इस बार अगर देहरादून में हुई बारिश की बात करें तो महीने की 13 और 14 तारीख को करीब 251 मिलीमीटर की बारिश हुई थी| इस बार की बारिश ने जिले में पिछले 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया| (Uttarakhand mosoon 2023)ये रिकॉर्ड दो बार टूटा इससे पहले 9 अगस्त को भी इतनी ही बारिश दर्ज की गई थी| इसके अलावा इस बार भी मालदेवता क्षेत्र में आपदा जैसी स्थिति बन गई थी|

     

    ये भी पढ़ें-

    Beware of rain
    Beware of rain

    सावधान: देहरादून समेत इन 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, टिहरी में हालात गंभीर..