Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन हो गये हैं। उनका (Uttarakhand minister Chandan Ramdas) अंतिम संसकार बागेश्वर में सरयू-गोमती नदी पर किया गया। इस दौरान उनको अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं कैबिनेट मंत्री के निधन पर राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।

Uttarakhand minister Chandan Ramdas कौन होगा चंदन राम दास के बाद उनका उत्तराधिकारी?
धामी मंत्रिमंडल (Uttarakhand minister Chandan Ramdas) को सीधे, सरल और अपने मजाकियां अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले चंदन राम दास की कमी हमेशा खलती रहेगी। वह अपने सहयोगियों में काफी पसंद किए जाते थे। यहां तक कि सीएम धामी का भी उनसे खास लगाव था। अब ऐसे में दास के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस पर लोगों की नजर टिक गई है। कई लोगोे का मानना है कि स्व. चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है।
बताते चले कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को निधन हो गया। वह काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से पीड़ित थे।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com