/ Dec 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND FRIST GEN-Z POST OFFICE: उत्तराखंड में डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के पहले ‘जेन-जी डाकघर’ (Gen-Z Post Office) को जनता को समर्पित कर दिया गया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के घुड़दौड़ी स्थित गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज (जीबीपीआईईटी) में इस विशेष डाकघर का शुभारंभ किया गया है, जो पारंपरिक डाक सेवाओं और आधुनिक तकनीक का एक अनूठा संगम है।

उत्तराखंड डाक परिमंडल द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस डाकघर का उद्घाटन सोमवार को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (उत्तराखंड परिमंडल) शशि शालिनी कुजूर और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. वी.के. बंगा ने संयुक्त रूप से किया। यह डाकघर पूरी तरह से युवा पीढ़ी यानी ‘जेन-जी’ की जरूरतों, वाइब्स और कल्चर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस नए डाकघर का स्वरूप और यहां मिलने वाली सुविधाएं सामान्य डाकघरों से बिल्कुल अलग और आधुनिक हैं। डाक विभाग और कॉलेज प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस डाकघर के नवीनीकरण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही है, जिससे इसके सौंदर्यकरण में नयापन आया है।

यहाँ केवल चिट्ठी-पत्री या रजिस्ट्री की सुविधा ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए फ्री वाई-फाई, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स और एक कैफेटेरिया भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त, ज्ञानवर्धन के लिए एक ‘मिनी लाइब्रेरी’ भी स्थापित की गई है। विभाग का लक्ष्य इसे एक ऐसे स्थान के रूप में विकसित करना है जहां तकनीक का भरोसे के साथ मेल हो सके और यह एक ‘डिजिटल नागरिक सेवा केंद्र’ के रूप में कार्य कर सके। युवाओं और विशेषकर छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस डाकघर में कई विशेष रियायतें और सेवाएं शुरू की गई हैं।

सबसे बड़ी राहत के तौर पर, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के छात्र और युवा यदि केंद्र या राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन या दस्तावेज भेजते हैं, तो उन्हें स्पीड पोस्ट के शुल्क पर 10 प्रतिशत की सीधी छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, डाकघर में पार्सल पैकेजिंग, आधार कार्ड संबंधी सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की बैंकिंग सुविधाएं और अंतरराष्ट्रीय मेल भेजने की व्यवस्था भी मौजूद रहेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान डाक सेवाओं की प्रासंगिकता और भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

डाकघर में वित्तीय साक्षरता और शौक को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का भी समावेश किया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, यहाँ ‘माई-स्टाम्प’ काउंटर, कॉरपोरेट माई स्टैंप और फिलैटली (डाक टिकट संग्रह) से संबंधित आइटम जैसे पिक्चर पोस्टकार्ड और संग्रहणीय वस्तुएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए साप्ताहिक व पाक्षिक परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पीपीएफ (PPF) और जीवन बीमा जैसी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस डाकघर का उद्देश्य युवा पीढ़ी को डाक विभाग की महत्ता से रूबरू करवाना और उनकी आधुनिक जरूरतों को पूरा करना है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.