Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी हो गया है। रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर फैसला लिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Uttarakhand Board Exam 2023) की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। वहीं 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल करवाए जाएंगे।
Uttarakhand Board Exam 2023: निदेशक की अनुमति के बाद जारी किया गया परीक्षा का कार्यक्रम
बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। निदेशक की अनुमति के बाद ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। आपको बता दें कि इस बैठक (Uttarakhand Board Exam 2023) में बोर्ड के सभापति आरके कुमार एवं बोर्ड की सचिव नीता तिवारी समेत परीक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।


निदेशक कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हाईस्कूल में 127320 व इंटर में 132110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com