UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:उत्तरकाशी में रविवार को यमुनोत्री हाईवे पर एक बाइक के खाई में गिरने से दो बाइक सवार युवकों की मौत(UTTARAKASHI BIKE ACCIDENT) हो गई| बता दें कि उपचार के दौरान दोनों घायलों की मृत्यु हो गई| पुलिस ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी जिसका कारण बाइक की तेज गति में होना था ऐसे में बाइक का नियंत्रण खो गया और खाई में जा गिरी| यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के निकट ये दुर्घटना हुई है| दोनों मोटर साइकिल सवार बड़कोट की ओर राना चट्टी से आ रहे थे| मरने वालों में 35 वर्षीय कुलदीप और 40 वर्षीय सोहन बाइक सवार हैं|
UTTARAKASHI BIKE ACCIDENT:ये है पूरा घटनाक्रम
जिस बाइक पर दोनों आ रहे थे, वह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे बाइक के परखच्चे(UTTARAKASHI BIKE ACCIDENT) उड़ गए| घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट ले गया, जहां कुलदीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया| 40 वर्षीय सोहन, जो गंभीर घायल था, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन सोहन ने भी देहरादून जाते समय बर्निगाड़ के पास दम तोड़ दिया|
ये भी पढ़ें-
ऋषिकेश में गंगा में 7 पर्यटक डूबे, इतनों की हो गई मौत…….