Wednesday, May 1, 2024
Home Blog Page 588

‘‘काशिम भाई मिठाई और खर्चा दे दिया है, वोट बाहर नहीं जाना चाहिए’’

0

ऑडियो वायरल होने के बाद इस प्रत्याशी ने रिटर्निंग अफसर से की शिकायत

थराली (मोहन गिरी): मतदान को लेकर वायरल हो रहे एक आडियो को थराली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा नेता नरेंद्र भारती का बताते हुए रिटर्निंग अफसर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मतदान से एक दिन पहले का यह आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसमें भाजपा नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिठाई और पैसे देने की बात कर रहे हैं।

devbhoomi

आपको बता दें कि थराली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जीतराम ने वायरल ऑडियो मामले में रिटर्निंग अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। सोशल मीडिया पर मतदान से ठीक एक दिन पहले वोटर को लुभाने के लिए मिठाई और पैसे देने का ऑडियो वायरल हुआ था।

शिकायती पत्र में डॉ जीतराम ने वायरल ऑडियो भाजपा नेता नरेंद्र भारती का बताया है। इस आॅडियो में वह वोट बाहर न जाने की बात कह रहे हैं। अब देखना होगा कि वायरल आॅडियो के खिलाफ रिटर्निंग अफसर क्या कार्रवाई करते हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

जिंदा जहूर को घोषित कर दिया मृत, वोट न दे पाने के कारण हुए मायूस…

0

हरिद्वार (अरुण कश्यप): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान कई लोगों के मतदाता सूची से ही नाम गायब हैं तो कई जिंदा लोगों को ही मृत दर्शा दिया गया है। ऐसे में कई लोग मतदान स्थल पर आने के बाद मायूस होकर घर वापस लौट रहे हैं। पांच बजे तक हरिद्वार जनपद में सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान हो चुका है। ऐसे में हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें जिंदा व्यक्ति को ही निर्वाचन आयोग की ओर से मृत घोषित कर दिया गया है।

YOU MAY ALSO LIKE

devbhoomi

मंगलौर विधानसभा सीट पर वोटिंग के लिए पहुंचे जहूर अहमद को सरकारी मुलाजिमों ने कागजों में मृत घोषित कर दिया, जबकि वह अच्छे-खासे हैं और जीवित हैं। वह बता रहे हैं कि कागजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। ऐसे कई लोग होंगे जिनका या तो मतदाता सूची से नाम गायब है या उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। कई लोग अपना नाम मतदाता सूची से गायब होने पर हंगामा भी कर रहे हैं। हरिद्वार जनपद में लोगों की मतदान को लेकर जागरूकता अच्छी बात है, लेकिन यहां सरकारी मुलाजिम ही जिंदा व्यक्तियों को मुर्दा घोषित कर रहे हैं। आप भी देखिए वोट न दे पाने के कारण क्या कह रहे हैं मंगलौर विधानसभा के जहूर अहमद….

जिंदा जहूर को घोषित कर दिया मृत, वोट न दे पाने के कारण हुए मायूस…

बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को डोली पर बैठाकर ले गए पोलिंग बूथ

0

उत्तरकाशी जिले में अभी तक सबसे अधिक हो चुका है विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

उत्तरकाशी (विनीत कंसवाल): उत्तरकाशी जनपद की यमुनोत्री विधानसभा में चुनाव आयोग ने बुजुर्ग स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल को जिला प्रशासन के सहयोग से वाहन व डोली दोनों से पोलिंग बूथ तक ले जाया गया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, लोकतंत्र के महोत्सव में आज मतदान दिवस पर जनपद में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका था। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में बूथ संख्या-98 पर अपने मत का प्रयोग किया।

devbhoomi

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने के लिए जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि वर्तमान तक जिन मतदाताओं ने मतदान नहीं किया है वह अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर जरूर मतदान करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्नी संग कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान किया। उसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ परिसर में मतदान प्रक्रिया एवं बूथ में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित संबधी अधिकारियों को समुचित व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

कहीं लहंगा पहन पहुंची दुल्हन तो कहीं सेहरा पहन बारात के साथ दुल्हा…

0

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में देखा जा रहा उत्साह

देहरादून/हल्द्वानी, ब्यूरो। उत्तराखंड में पांच साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक वर्ग में उत्साह देखने को को मिल रहा है। कई दिग्गज जहां परिवार के साथ वोट देने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं वहीं कई लोग शादी के दिन बारात के साथ सेहरा बांधकर और दुल्हन लहंगा पहनकर विदाई से पहले मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंची है।

devbhoomi

एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां, पत्नी के साथ ही अपने मत का प्रयोग किया वहीं, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के दिग्गज हरीश रावत अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाए। जिस विधानसभा क्षेत्र से वह प्रत्याशी हैं, वहां से उनका वोटर कार्ड न होने कारण वह वोट नहीं डाल पाए।

uttarakhand news

दूसरी ओर कई बुजुर्गों को लोग डंडी-कंडी से लेकर कंधे और गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लेकर पहुंच रहे हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस जहां मतदान को लेकर लोगों में देखे जा रहे उत्साह को अपनी जीत बता रहे हैं, वहीं भाजपा इसे सुशासन और इस बार 60 पार होने की बात कह रही है। सबसे रोचक यह है कि कई लोग शादी की व्यस्तता के बाद भी पूरी बारात के साथ ही शादी की पोशाक पहनकर मतदान स्थल तक पहुंच रहे हैं। यह कहीं न कहीं लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह के कारण ही देखा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में पूजा की शादी थी। वह अपने भाइयों के साथ वोट करने पहुंची। दूसरी ओर सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट में शादी के दिन दूल्हे गौरव कन्याल ने बारात जाने से पहले बारातियों के संग मतदान किया। गौरव सजधज कर किरौली बूथ पूरी बारात के साथ पहुंचे। सभी ने यहां पर अपना-अपना वोट डाला। इसके बाद उनकी बारात हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ किसी भी जिले से मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना अभी तक सामने नहीं आई। गढ़वाल हो या कुमाऊं दोनों ही मंडलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा रहा है।

घर के आंगन में कर रहा था पूजा, घसीटकर ले गया गुलदार और मार डाला

0

कुछ दिन पहले महिला को मारा, कई लोगों पर आदमखोर गुलदार कर चुका है हमला

आदमखोर गुलदार सक्रिय होने से नरेंद्र नगर ब्लाॅक के ग्रामीणों में दहशत, बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे लोग

नई टिहरी, ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक अक्सर देखने को मिलता रहा है। गुलदार की दहशत में सहमे टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लाॅक के पसर गांव में आज सुबह एक ऐसा ही दुःखद मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार गुलदार ने घर के ही आंगन में पूजा-पाठ कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इसके बाद गुलदार व्यक्ति को जंगल की ओर घसीटकर ले गया। आस-पास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो वह निशान देखते हुए जंगल तक पहुंचे जहां व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।

जानकारी के अनुसार धामन्दस्यू पट्टी के पसर गांव में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। आज सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य अर्घ्य चढ़ा रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार उन्हें घसीट कर ले गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर में अकेले रहते थे। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और राजेंद्र सिंह की खोजबीन की गई। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में राजेंद्र सिंह का शव काफी खोजबीन के बाद बरामद हुआ। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है।

YOU MAY ALSO LIKE

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले की रात भी गुलदार ने पसर गांव में स्थानीय निवासी वीर सिंह पर हमला किया था। इससे वह घायल हो गए। 28 जनवरी को भी गुलदार ने गांव के समीप ही एक महिला को मार डाला था। उन्होंने बताया कि आदमखोर गुलदार के सक्रिय होने से लोग बच्चों को भी स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से इलाके में गस्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने या फिर आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश देने की मांग की है।

दूसरे फेज में भी चकराता में सबसे ज्यादा वोटिंग, सल्ट में सबसे कम…

0

उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा 40.12 तो पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 प्रतिशत हो चुका मतदान

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में आज पांचवीं विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर कई बूथों पर उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे फेज में 1 बजे तक जनपदवार देखें तो उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 40.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है।

उत्तरकाशी जनपद की सीमांत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में सबसे जयादा 42.50 प्रतिशत मतदान एक बजे तक हो चुका है। वहीं, विधानसभा सीट वाइज देखें तो देहरादून जिले की चकराता विधानसभा में एक बजे तक सबसे अधिक 47.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

devbhoomi

YOU MAY ALSO LIKE

वहीं, सबसे कम 24 प्रतिशत मतदान अभी तक अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सल्ट विधानसभा में सबसे कम और खानपुर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत सामने आया था। हालांकि अभी शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। लेकिन, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम मतदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

uttarakhand news

देखें जनपदवार एक बजे तक मतदान प्रतिशत
जनपद मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा 30.37
बागेश्वर 32.55
चमोली 33.82
चंपावत 34.66
देहरादून 34.45
हरिद्वार 38.83
नैनीताल 37.41
पौड़ी गढ़वाल 31.59
पिथौरागढ़ 29.68
रुद्रप्रयाग 34.82
टिहरी गढ़वाल 32.59
ऊधमसिंह नगर 37.17
उत्तरकाशी 40.12

चकराता में 11 बजे तक 25 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, वोटिंग को लेकर उत्साह…

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में आज मतदान को लेकर कई बूथों पर उत्साह देखने को मिल रहा है। पूर्वाह्न 11 बजे तक कई जिलों में करीब 20 प्रतिशत तो कई जिलों में 18 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। अलग-अलग बूथों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर हर एक पक्ष विपक्ष के नेता और प्रत्याशी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। कई जगह मशीनें खराब होने की सूचना के बाद वहां नई ईवीएम मशीनें और वीवीपैट पहुंचाए जा रहे हैं। पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपनी बेटी के साथ मतदान किया।

devbhoomi

इसके अलावा मसूरी से विधायक गणेश जोशी और उनकी बेटी नेहा जोशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। दोनों ने डोभालवाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान किया। डीएम देहरादून डाॅ. आर. राजेश कुमार ने भी अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही हर एक छोटे-बड़े उम्मीदवार अपना-अपना वोट दे रहे हैं। देखिए अलग-अलग विधानसभाओं और जनपदों में मतदान की स्थिति….

प्रदेश की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए मतदान हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। देहरादून जनपद में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत मतदान दर्ज।
चकराता- 25.59 प्रतिशत
विकासनगर- 23.55 प्रतिशत
धर्मपुर- 18.80 प्रतिशत
सहसपुर- 22.05 प्रतिशत
रायपुर- 19.61 प्रतिशत
राजपुर 15.56 प्रतिशत
देहरादून कैंट प्रतिशत
मसूरी- 18.46 प्रतिशत
डोईवाला- 19.54 प्रतिशत
ऋषिकेश- 16.75 प्रतिशत

दूसरी ओर उत्तरकाशी जनपद में भी लगातार मतदान जारी है। आप के गंगोत्री विधानसभा कर्नल अजय कोठियाल और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय पाल सजवाण ने भी अपने मत का प्रयोग किया। जनपद उत्तरकाशी में पूर्वाह्न 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सुबह 8 बजे से थराली विधानसभा के बूथों पर भी मतदान शुरू हो गया था। यहां सुबह 9 बजे तक 3 प्रतिशत हुआ मतदान। यहां मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह है।

devbhoomi

जबकि हरिद्वार में सुबह 9ः00 बजे तक मतदान के प्रतिशत लगभग 7 रहा है। बागेश्वर जिले में भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में बागेश्वर 47 व कपकोट 46 दो विधानसभाएं हैं। मतदाता स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार, पलायन आदि मुद्दों पर बढ़ चढ़ कर वोट कर रहे हैं। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है।

1250 से अधिक वोटर्स वाले मतदान केंद्र पर बनाया जाएगा नया बूथ

0

मतदान केंद्रों पर कोरोना नियमों का करवाया जा रहा पालन, छह बजे तक जारी रहेगी वोटिंग

लाल कुआं (योगेश दुम्का): लाल कुआं विधानसभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी होने के बाद मतदान प्रक्रिया जारी है। सभी मतदान सुबह अभिकर्ता आठ बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। पीठासीन अधिकारी ने मशीन की जांच करवाई और सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक मतदान जारी रहेगा।

devbhoomi

बूथ का निरीक्षण कर रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना के चलते जिस बूथ में मतदाताओं की संख्या 1250 से ज्यादा है वहां पर अलग से नया बूथ बनाया गया है और करोना को लेकर सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी मतदान केंद्र पर की गई है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, कोरोना गाइडलाइन का मतदान केंद्रों पर पालन करवाया जा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

उत्तराखंड के इन मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनें खराब, वोटिंग पर पड़ रहा असर…

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में राज्य गठन के बाद आज पांचवीं विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान राज्य के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें और वीवीपैट में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान प्रभावित हो रहा है। वहीं, मतदान केंद्रों पर मोबाइल आदि ले जाना प्रतिबंधित है ऐसे में लोगों को कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही हैं। जानकारी के अनुसार कई मशीनों में खराबी मॉक वोटिंग के दौरान ही सामने आ गई थी। संबंधित आरओ की सूचना के बाद ईवीएम को आनन-फानन में बदले गए।

जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा, खटीमा और गदरपुर ब्लॉक के पांच से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट खराब हुए जिससे मतदान काफी प्रभावित हुआ। इस संबंध में आरओ की सूचना के बाद ईवीएम बदली जा रही है। नोडल अधिकारी ईवीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि किच्छा, खटीमा, गदरपुर और काशीपुर में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने पर ईवीएम न चलने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत को दी है। इसके बाद इन केंद्रों पर ईवीएम बदली गई।

YOU MAY ALSO LIKE

करीब पांच से ज्यादा बूथों पर मशीनों में खराबी सामने आई है। दूसरी आरे चंपावत जनपद के टनकपुर स्थित नायकगोठ बूथ पर भी ईवीएम मशीन खराब होने के बाद उसे बदलकर मतदान सुचारू करवाया गया। साथ ही अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा के छतगुल्ला और सुरना बूथ की ईवीएम मशीनों में और चैखुटिया के गनाई बूथ पर भी मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे लगभग सभी मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। साथ ही बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते आधा घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही। इसी तरह गढ़वाल मंडल के कई मतदान केंद्रों में भी ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित हो रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पूर्व सीएम हरीश रावत को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल!

0

कांग्रेसी चिट्ठी को बता रहे फर्जी आप भी देखें क्या लिखा है पत्र में

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मतदान को एक दिन बचा है। इसी बीच आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हालांकि कांग्रेसी इस चिट्ठी को फर्जी बता रहे हैं और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कह रहे हैं। चुनावी माहौल में कहीं ना कहीं इससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। आप भी देखिए इस चिट्ठी में क्या लिखा है…

पत्रांक: PCC-436-2011 दिनांक 13-02-2022

श्री मान हरीश रावत जी अध्यक्ष चुनाव अभियान समिति ( उत्तराखण्ड)

आदरणीय हरीश जी.

आपको पता चल ही गया होगा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बीच अचानक कल भाजपा ने समान नागरिकता कानून लागू करने की बात की है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से हमें सूचना मिल रही है कि इसका फायदा भाजपा को बड़े पैमाने पर हो रहा है समान नागरिकता कानून की घोषणा के बाद से बड़ी तादाद में हिंदू वोटर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। यह सूचना उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के नजरिये से शुभ नहीं है।

ऐसे में मुझे लगता है कि भाजपा के समान नागरिकता कानून के समानांतर कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए हमें भी पुरजोर कोशिश करनी चाहिए। आपके शासनकाल में पहले भी हमने मुसलमानो को साधने के लिए जुमे की नमाज के लिए छुट्टी घोषित की थी। इसलिए मुझे लगता है कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की नमाज़ जैसे मुद्दे उठाए जाने चाहिए ताकि उत्तराखंड कांग्रेस से छिटकने वाले हिन्दू वोटरों की भरपाई मुस्लिम वोटरों से की जा सके।

हालांकि आपको जानकारी होगी कि कर्नाटक में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी स्कूल-कॉलेज में हिजाब की लड़ाई लड़ रहे है। उसी प्रकार अगर हम यह भी वादा करते हैं कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम उत्तराखंड के स्कूलों में हिजाब की परमिशन देंगे तो इसका पार्टी को काफी लाभ होगा।

पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरा आपको सुझाव है कि ऊपर सुझाए गये सभी बिंदुओं पर बारीकी से मंथन कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाये।

गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस उत्तराखण्ड