Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 586

चुनाव के दो दिन बाद ही यहां खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल, मीलों पैदल चलकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

0
20 9

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल): पुरोला विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में मतदान के एक दिन बाद ही फिर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं

YOU MAY ALSO LIKE

की पोल खुल गई। पुरोला क्षेत्र के ओसला गांव में एक बीमार व्यक्ति को ग्रामीणों ने डंडों के सहारे बांधकर 16 किलोमीटर बर्फीले रास्ते से तालुका तक पहुंचाया। इसके बाद वाहन के जरिये बीमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया गया। बीमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, जिस पर उसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचाया गया।

पिछले कुछ दिनों से मोरी ब्लाक के सुदूरवर्ती ओसला गांव में 58 वर्षीय कृपा सिंह बीमार चल रहे थे। गत सोमवार को कृपा सिंह की स्थिति गंभीर हुई, जिसके बाद सोमवार की रात को ग्रामीणों ने बीमार को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए लकड़ी की डंडी तैयार की।

चुनाव के दो दिन बाद ही यहां खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल, मीलों पैदल चलकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बीमार को डंडी पर बांधा और बर्फीले रास्ते से होते हुए बीमार को तालुका तक पहुंचाया। 16 किलोमीटर के लंबे बर्फीले रास्ते में कई स्थानों पर ग्रामीण बर्फ में फिसलते हुए बाल-बाल बचे। ओसला के विजय राणा ने बताया कि तालुका से लेकर ओसला तक पूरे रास्ते में बर्फ की चादर बिछी हुई है। मंगलवार तड़के चलने के बाद भी तालुका पहुंचने में छह घंटे से अधिक समय लगा। ओसला सहित ढाटमीर, पवाणी और गंगाड गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। इसके अलावा इन गांवों में संचार, स्वास्थ्य और शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है।

अगर सड़क सुविधा और स्वास्थ्य सुविधा होती तो ग्रामीण को एक सप्ताह पहले ही उपचार दिया जा सकता था। उपचार न मिलने के कारण ग्रामीण की हालत गंभीर हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने डंडी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाने का निर्णय लिया, जिसमें दिनेश कुमार, दिनेश सिंह, हृदेश, लायकराम और किशन सिंह शामिल हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Bappi Lahiri Passes Away: नहीं रहे डिस्को संगीत के जनक बप्पी लहरी, इस कारण हुआ निधन

0
devbhoomi

दिल्ली ब्यूरो। भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लहरी का स्वास्थ्य

YOU MAY ALSO LIKE

समस्याओं के कारण निधन हो गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बप्पी लहरी कल रात घर पर थे और अस्वस्थ थे, फिर उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

बप्पी लहरी के नाम से लोकप्रिय, एक ऐसे भारतीय गायक, संगीतकार, राजनीतिज्ञ और रिकॉर्ड निर्माता थे जो हमेशा सोने से लदे रहते थे। वह 1980 और 1990 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, नया कदम, मास्टरजी, बेवफाई, मकसद, सुरग, इंसाफ मैं करुंगा, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक के साथ लोकप्रिय थे। उन्होंने अमर संगी, आशा ओ भालोबाशा, अमर तुमी, अमर प्रेम, मंदिरा, बदनाम, रक्तलेखा, प्रिया जैसी बंगाली फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलताएं दी थीं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक बप्पी लहरी का निधन मंगलवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके फेफड़ों में संक्रमण था। मुंबई में जुहू मे स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ने ये आधिकारिक बयान जारी किया है।

बप्पी लहरी के परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, कि यह हमारे लिए बेहद दुखद पल है। हमारे प्रिय बप्पी दा बीती आधी रात को स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर गए हैं। बप्पा के आगमन पर अंतिम संस्कार कल मध्याह्न सुबह किया जाएगा। हम उनकी आत्मा के लिए प्यार और आशीर्वाद मांग रहे हैं।

बप्पी दा के निधन पर राजनीतिक और फिल्मी जगत के कई संतारों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए लिखा, “श्री बप्पी लहरी एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे। उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली। उनकी विविध रेंज में भावपूर्ण धुनें शामिल थीं। उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना”  

uttarakhand news

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए शोक ज़ाहिर किया, “श्री बप्पी लहरी जी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। हर पीढ़ी के लोग उनके गानों से रिलेट कर सकते हैं। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊँ शांति।”

devbhoomi

क्रिकेट जगत के बादशाह सचिन तेंडुलकर भी बप्पी लहरी के निधन पर भवुक हुए। उन्होंने लिखा, “मैंने वास्तव में बप्पी दा के संगीत का आनंद लिया, विशेष रूप से “याद आ रहा है” – इसे ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना। उनकी प्रतिभा की सीमा वास्तव में अद्भुत थी।”

uttarakhand

अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी दी बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आपका संगीत सुनते हुए बड़े हुए हैं, बप्पी दा, आपका अपना अंदाज था और हमेशा एक मुस्कुराता चेहरा। आपका संगीत अमर रहेगा .. ओम शांति, शांति, शांति”

devbhoomi uttarakhand

वहीं अक्षय कुमार ट्वीट करते हुए लिखा, “आज हमने संगीत उद्योग से एक और रत्न को खो दिया… बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों के नाचने का कारण थी। आपने अपने संगीत के माध्यम से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ऊँ शांति”  

devbhoomi

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

यहां दफ्तर के बाथरूम में रस्सी से लटका मिला कलेक्शन एजेंट

0

दो दिन से छुट्टी होने के बाद कार्यालय खुलने के बाद लगा पता, घर वाले भी कर रहे थे खोजबीन

देहरादून (अमित रतूड़ी): विगत मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि राम सब्बरवाल की ओर से डी 21 चंद्रलोक कालोनी चैकी हाथीबड़कला थाना डालनवाला में उसके भाई श्याम सब्बरवाल (38)पुत्र जगमोहन निवासी 32/2 सेवक आश्रम रोड थाना डालनवाला देहरादून हाल निवास किराएदार प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद चैकी प्रभारी हाथीबड़कला मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो श्याम सभरवाल ने टॉयलेट के अंदर रोशनदान से नायलॉन की रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली गई थी। यह स्थान एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक के कलेक्शन प्वाइंट के कार्यालय के रूप में प्रचलित था। यहीं पर श्याम सब्बरवाल कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता था। रविवार व सोमवार को चुनाव अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद था। जिसके कारण दो दिन बाद आॅफिस खोलने पर इसका कल पता चल पाया। मृतक के भाई राम सभरवाल द्वारा बताया गया कि श्याम सब्बरवाल का फोन बंद आ रहा था। जिस कारण उसकी तलाश की जा रही थी। वह अपने घर पर भी नहीं गया था।

YOU MAY ALSO LIKE

कार्यालय खुलने पर कर कार्यालय कर्मचारियों ने उसे लटका देखा, तब सूचना उन्हें मिली। मौके पर बिना हस्ताक्षरित सुसाइड नोट मिला है। जिस के संबंध में जांच की जा रही है। उपस्थित परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है। मृतक- श्याम सब्बरवाल पुत्र जगमोहन निवासी 32/2 सेवक आश्रम रोड थाना डालनवाला देहरादून का हाल निवासी किराएदार प्रीतम रोड थाना डालनवाला उम्र-38 वर्ष।

खड़े वाहन से जा टकराई बाइक, बाइक में सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल

0
devbhoomi

लालकुआं (संवाददाता- योगेश दुमका): लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास मोटरसाइकिल और टैंपू में जबरदस्त

YOU MAY ALSO LIKE

भिड़ंत हुई। मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक एक रुके हुए टैंपू में जा टकराए जिसके बाद तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को 108 की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल को भेजा। बताया जा रहा है कि तीनों युवक उत्तर प्रदेश बहेड़ी के निवासी हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को रखा गया कड़ी निगरानी में, जानिए क्या किए गए हैं इंतजाम

0
devbhoomi

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जिले के सभी पोलिंग बूथ से लाई गयी ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में डबल लॉक के साथ सुरक्षा के

YOU MAY ALSO LIKE

कड़े घेरे में रखा गया है, जिससे ईवीएम मशीन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के बीच सुरक्षित रखी जा सके। स्ट्रांग रूम को अब मतगणना दिवस के दिन खोला जायेगा। बताते चलें कि जिले में बनाये गये 947 पोलिंग बूथ से सभी पोलिंग पार्टी अब लौट चुकी है और इन पोलिंग पार्टी ने अपने साथ लाई गई ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करवा दिया है। राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी में बनाये गये स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को रखने के बाद स्वंय जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में ईवीएम में डबल लॉक लगाया गया है। वहीं स्ट्रांग रूम के पास से लेकर और मतगणना स्थल तक तीन अलग अलग घेरों में बीएसएफ जवानों के साथ ही पुलिस का कड़ा पहरा यहां लगाया गया है। वहीं स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में भी ईवीएम मशीन रहेंगे।

uttarakhand news

राजनीतिक दलों को अगर किसी भी तरह का संदेह ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का होता है तो वे सीसीटीवी के जरिये ईवीएम मशीनों का जायजा ले सकते हैं लेकिन स्ट्रांग रूम में जाने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी मतगणना के दिन ही स्ट्रांग रूम को प्रशासन की टीम के साथ खोला जायेगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद बीआरओ की टीम लगातार बर्फ हटाने में जुटी

0
devbhoomi

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): पिछले दिनों बद्री धाम में जमकर बर्फबारी देखने को मिली, जिस कारण बद्रीनाथ जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पागल

YOU MAY ALSO LIKE

नाले के पास जबरदस्त बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया, जिस बर्फ को हटाने में बीआरओ की टीम लगातार पागल नाले में बर्फ हटा रही है। बड़ी बात तो यह है कि पागल नाले में 4 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जिसे इस वक्त बीआरओ की टीम बिना अपनी जान की परवाह किए हुए बर्फ हटाने में जुटी हुई है। यहां बीआरओ की बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई है जो कि लगातार बर्फ हटाने के कार्य में लगी हुई है।

आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार पागल नाले में बीआरओ की टीम बर्फ हटाने में लगी हुई है, तस्वीरें बयां कर रही है कि पागल नाले में अभी भी 4 फीट से अधिक बर्फ बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा है, जिसे साफ करने में थोड़ा बहुत लंबा समय लग सकता है। वहीं बात करें तो बीआरओ के कमांडेंट मनीष कपिल का कहना है कि हमारे बीआरओ के जवान लगातार बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुए है। उन्होंने कहा की अभी भी घाटी में जबरदस्त बर्फ जमी हुई है, जिसे हमारे जवान बिना अपनी जान की परवाह करते हुए बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए है। हालांकि बद्रीनाथ पागल नाले में जबरदस्त बर्फ जमी हुई है, जिसे साफ करने में थोड़ा लंबा वक्त लग सकता है, अब देखना यह बाकी रह गया है कि आखिरकार बीआरओ की मेहनत कितनी रंग लाती है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

तपोवन बैराज से बैग में पैक मिला एक साल से लापता इंजीनियर का शव!

0

रैणी आपदा के बाद लापता थे ऋषिकेश निवासी एनटीपीसी कंपनी के ये इंजीनियर
एनटीपीसी के अफसर कर रहे पुष्टि, शासन-प्रशासन ने अभी नहीं की शव की पहचान

चमोली/देहरादून, ब्यूरो। चमोली जिले के जोशीमठ-रैणी इलाके में एक साल पहले 7 फरवरी 2021 को आई भीषण आपदा में कई लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, आज तपोवन बैराज से एक बैग में पैक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय प्रशासन जहां इस शव के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वहीं, यहां काम कर रही एनजीपीसी कंपनी के अफसरों की मानें तो यह शव इंजीनियर गौरव का है। वह ऋषिकेश के रहने वाले हैं और एनटीपीसी कंपनी में ही कार्यरत हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह शव किसी इंजीनियर का है तो किसी बैग में इसे किसने पैक किया।

YOU MAY ALSO LIKE

हालांकि इस शव की अभी शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर से जांच की जाएगी, उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकती है। आपको बता दें कि इस आपदा के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सेना के जवानों ने कई दिनों तक इस क्षेत्र में रेस्क्यू भी चलाया लेकिन आज तक इन लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। हालांकि एनटीपीसी कंपनी में तैनात ऋषिकेश निवासी गौरव भी इस दौरान लापता हुए थे, लेकिन उनका शव बैग में पैक किसने किया यह अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है। एक साल बाद शव भी पूरी तरह सड़-गल चुका है। ऐसे में डीएनए जांच होने के बाद भी सामने आ पाएगा कि यह शव गौरव का है या फिर किसी और व्यक्ति का। फिलहाल शासन-प्रशासन और पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

uttarakhand news

कोरोना से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, देखें कितने दर्ज हुए नए संक्रमित…

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ाए हुए है। कभी ज्यादा तो कभी कम मौतें कोरोना से हो रही हैं। आज भी कोरोना से 7 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं, 24 घंटे में कोरोना के केस बढ़कर 285 दर्ज किए गए हैं। हालांकि एक दिन पहले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण कम केस राज्य में दर्ज किए गए और मौतों का आंकड़ा भी कम ही था, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोविड से मौत के मामले केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की चिंता का सबब बने हुए हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 285 नए कोविड संक्रमित दर्ज किए गए हैं जबकि सात लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं, 24 घंटे में 1309 लोग रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं। अभी भी राज्य में एक्टिव केस 5217 रह गए हैं। आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में दर्ज किए गए हैं। राज्य के छह जिलों कोविड के मामले दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। देखें आज का विस्तृत कोविड हेल्थ बुलेटिन….

devbhoomi
uttarakhand news

दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला ये ‘आदमखोर’ शिकारी दल ने किया ढेर…

0

नई टिहरी/ऋषिकेश, ब्यूरो। कई दिनों से नरेंद्र विकासखंड के पसर गांव और आस-पास के इलाके में दो लोगों को मौत के घाट उतार चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग की शिकारियों की टीम ने मार गिराया है। इस आदमखोर ने इलाके के पसर गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति को सुबह-सुबह आंगन से घसीटकर तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर मार डाला था। इससे पहले एक पास के गांव की महिला को भी आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। एक दिन पहले मतदान का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था, जिसे देखते हुए नई टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया और वन विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वन विभाग के अनुसार जंगल में इस आदमखोर को शिकारियों की टीम ने मार गिराया है।

YOU MAY ALSO LIKE

नई टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लाक की धामन्द पट्टी के पसर गांव में कुछ समय से यह आदमखोर गुलदार सक्रिय था। आपको बता दें कि यह आदमखोर गुलदार अभी तक इलाके के दो लोगों को मार चुका है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त थी। लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज रहे थे। इसके अलावा यह आदमखोर इलाके की एक बालिका सहित दो को घायल भी कर चुका था। सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह (60) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन से घसीटकर जंगल तक ले गया था। राजेंद्र सिंह का शव तीन किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ था। आज मंगलवार को वन विभाग के शिकारी दल ने पसर गांव से नीचे जंगल में ही इस आदमखोर को मार गिराया। इस संबंध में पूर्व प्रधान पसर जोत सिंह रावत ने बताया कि आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है।

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे अफसर ने चार होमगार्ड और एक महिला को रौंदा !

0
devbhoomi

पुलिस ने फरार आरोपी को मय वाहन किया गिरफ्तार, पीड़ितों का दून अस्पताल में चल रहा उपचार

देहरादून (अमित रतूड़ी): चुनाव ड्यूटी के बाद विकासनगर से वापस लौट रहे एक खादी ग्रामोद्योग के अफसर ने नींद की झपकी आने के बाद सहस्त्रधारा रोड पर पैदल जा रहे राजस्थान निवासी चार होमगार्ड और एक महिला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी पीड़ितों को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बजे वाहन संख्या यूके 07 बीडब्ल्यू 3228 वैगनआर ने गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर गेट के सामने रोड पर पैदल जा रहे 4 होमगार्ड कर्मचारी व एक अन्य महिला को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिव लाल मीणा निवासी होमगार्ड ऑफिस हनुमानगढ़, राजस्थान, रघुवीर मंडल पुत्र नंदलाल निवासी हनुमानगढ़ वार्ड नम्बर 50 थाना हनुमानगढ़, राजस्थान, भंवर सिंह मीणा पुत्र हजारी लाल निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान राम खिलाड़ी मीणा पुत्र मनफूल मीना उम्र 45 वर्ष निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान और नौरती (35) पत्नी बबलू निवासी ब्रह्मवाला खाला थाना रायपुर देहरादून घायल हो गए।

YOU MAY ALSO LIKE

सभी घायलों के पैरों में फैक्चर व अन्य चोटें आयी हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सभी का उपचार चल रहा है और टक्कर मारने के बाद फरार वाहन यूके 07 बीडब्ल्यू 3228 वैगनआर को मय वाहन चालक संदीप सुमन पुत्र स्व. हर्ष देव निवासी लेन नम्बर 16 राजेश्वर नगर फेज 2 सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के लिए चौकी लाया गया। आरोपी वाहन चालक संदीप सुमन, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल पानी में विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है। बताया कि वह इलेक्शन ड्यूटी विकासनगर से वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान नींद की झपकी आने के कारण घटना होना बता रहा है। इस सम्बन्ध में तहरीर आने पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।