कोरोना से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, देखें कितने दर्ज हुए नए संक्रमित…

0
299

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ाए हुए है। कभी ज्यादा तो कभी कम मौतें कोरोना से हो रही हैं। आज भी कोरोना से 7 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं, 24 घंटे में कोरोना के केस बढ़कर 285 दर्ज किए गए हैं। हालांकि एक दिन पहले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण कम केस राज्य में दर्ज किए गए और मौतों का आंकड़ा भी कम ही था, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोविड से मौत के मामले केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की चिंता का सबब बने हुए हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 285 नए कोविड संक्रमित दर्ज किए गए हैं जबकि सात लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं, 24 घंटे में 1309 लोग रिकवर होकर स्वस्थ हुए हैं। अभी भी राज्य में एक्टिव केस 5217 रह गए हैं। आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में दर्ज किए गए हैं। राज्य के छह जिलों कोविड के मामले दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। देखें आज का विस्तृत कोविड हेल्थ बुलेटिन….

devbhoomi
uttarakhand news