उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनी जस्टिस रितु बाहरी

0
7
UK High Court New Chief Justice
UK High Court New Chief Justice

DEVBHOOMI NEWS DESK: जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।(UK High Court New Chief Justice) बता दें कि इससे पहले वो पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश रह चुकी है। राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद उन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस से पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी 26 अक्तूूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे, तबसे हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था।

Uttarakhand Got New Chief Justice Ritu Bahri Supreme Court Appointed After Uttarakhand Chief Justice Vipin Sanghi Retirement ANN | Uttarakhand News: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड प्रदेश ...

UK High Court New Chief Justice: कौन हैं रितु बाहरी?

जस्टिस रितु बाहरी 1962 में पंजाब के जालंधर में जन्मी थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में की और 1985 में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। जस्टिस रितु बाहरी के पिता जस्टिस अमृत लाल बाहरी भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं। ऋतु बाहरी ने 1986 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की और इसके बाद हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में सेवाएं दीं। 16 अगस्त, 2010 को उन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस रितु बाहरी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्होंने 14 अक्तूबर 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का चार्ज लिया था। (UK High Court New Chief Justice)

ये भी पढिए-

UNIFORM CIVIL CODE
UNIFORM CIVIL CODE

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिवल कोड लागू होने का रास्ता साफ, 6 फरवरी को विस में ड्राफ्ट

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज