टिहरी झील में लापता दूसरे किशोर का शव भी SDRF ने किया बरामद

0
349
Tehri Missing Students News 
Tehri Missing Students News 
टिहरी झील से कॉन्वेंट स्कूल के
 लापता दूसरे छात्र रक्षित पंवार 
का शव छटे दिन लगातार सर्च 
ऑपरेशन के बाद बरामद कर दिया गया है।

Tehri Missing Students News

आज यानी शनिवार को टिहरी झील से कॉन्वेंट स्कूल के लापता दूसरे छात्र रक्षित पंवार का शव छटे दिन लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद कर दिया गया है।

19 सितम्बर को स्थानीय पुलिस द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि जनपद टिहरी गढ़वाल में टिहरी झील कोटि कॉलोनी के पास 02 किशोर लापता हो गए है, जिनकी टिहरी झील में डूबने की संभावना है। उक्त सूचना पर SDRF की फ्लड टीम द्वारा बोट के माध्यम से लगातार झील में सर्चिंग की जा रही थी।

Tehri Missing Students News 
Tehri Missing Students News

(Tehri Missing Students News )21 सितम्बर 2022 को झील में सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा 30 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग करते हुए एक किशोर आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह, उम्र- 15 वर्ष, निवासी नई टिहरी, का शव ढूंढ लिया गया था जबकि दूसरे की सर्चिंग की जा रही थी।

आज यानी 24 सितम्बर SDRF टीम सर्चिंग के दौरान लापता दूसरे किशोर रक्षित पंवार पुत्र रमेश पंवार, उम्र- 18 वर्ष, निवासी नई टिहरी का शव भी बरामद कर लिया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड : आधी रात को आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, एसआईटी को सौंपी गई जांच

Tehri Missing Students News 
Tehri Missing Students News