TEHRI CAR ACCIDENT: उत्तरकाशी जा रही एक कार पलटी, 4 लोग घायल

0
214
TEHRI CAR ACCIDENT

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:देहरादून से उत्तरकाशी की तरफ जा रही एक कार ऋषिकेशगंगोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त(TEHRI CAR ACCIDENT) हो गई। हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर भेज दिया गया है|

बता दें कि कार ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे 94 रोड पर सुनारगांव, कंदीसौड़ के पास पलट गई और  हादसे की शिकार हो गई| हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची निकटवर्ती छाम थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

तहरी 2

TEHRI CAR ACCIDENT: पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

पुलिस अधीक्षक प्रदीप पंत ने कहा कि वाहन में सवार लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे। कार सुनारगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को छम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।घायलों  की गंभीरता को देखते हुए घायलों को हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

डॉ सविता चौधरी और डॉ प्रिया त्यागी उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर डॉक्टर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कार डॉ. प्रिया त्यागी चला रहीं थी। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई(TEHRI CAR ACCIDENT)  जा रही है|वहीं दूसरी ओर मशीनों की मदद से कार को हाईवे से हटा दिया गया है ताकि यातायात बिना किसी बाधा के चल सके|

ये भी पढ़ें-

FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING

नकल विरोधी कानून का केस नंबर 1, भाई की जगह दे रहा था पेपर

 

इस हादसे में घायल होने वालों लोगों में डॉ. सविता चौधरी (35) पत्नी डॉ. राकेश, निवासी देहरादून, डॉ. प्रिया त्यागी (35) पत्नी डॉ. नरेंद्र तोमर उम्र, निवासी अधोईवाला देहरादून, अभय (5) पुत्र डॉ. नरेंद्र तोमर निवासी अधोईवाला देहरादून और सविता त्यागी (60) पत्नी प्रदीप त्यागी निवासी अधोईवाला देहरादून शामिल हैं|