नकल विरोधी कानून का केस नंबर 1, भाई की जगह दे रहा था पेपर

0
229
FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:रविवार को आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद नकल के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार(FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING) किया गया। यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन निरीक्षक भर्ती परीक्षा में युवक अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में परीक्षा देने आया था लेकिन ऐड्मिट कार्ड और भरे हुए फॉर्म की जांच के दौरान युवक को पकड़ लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है| राज्य में नकल विरोधी कानून बनने के बाद ज्वालापुर कोतवाली में पहला मामला दर्ज किया गया है। मामला अंकित सैनी नाम के युवक का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा कि ऐड्मिट कार्ड और भरे हुए फॉर्म की जांच में  संदिग्ध पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा बीते रविवार को कोतवाली ज्वालापुर स्थित परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में आयोजित की गई थी|

परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी अंकित सैनी (पुत्र राजेश सैनी निवासी फरकपुर दादा पट्टी गांव हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार) के पास रोल नंबर 13 14 831156 का प्रवेश पत्र था। परीक्षा देने आए इस युवक के प्रवेश पत्र का मिलान उपस्थिति रजिस्टर से और परीक्षा केंद्र की अभ्यर्थियों की सूची से करने पर पता चला(FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING) कि उपरोक्त क्रमांक पर अभ्यर्थी का नाम राहुल सैनी अंकित है|

 

FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING:परीक्षा के बाद हुई जांच

परीक्षा के बाद आयोग के प्रतिनिधि पंकज सुदरियाल एवं केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि युवक अवैध रूप से परीक्षा में बैठा था| इसके बाद कोतवाली ज्वालापुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है|

ये भी पढे-

DEHRADUN LATEST CRIME NEWS

मोमो चाउमीन फ्री में न देने पर कर दी पिटाई, यहाँ की है वारदात……..

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन दरोगा की परीक्षा आज हरिद्वार के विभिन्न केंद्रों पर करवाई गयी थी, इनमें से एक केंद्र सीतापुर ज्वालापुर क्षेत्र में भी था| केंद्र में एक संदिग्ध छात्र(FOREST INSPECTOR PAPER CHEATING) मिला| जांच के बाद पता चला कि अंकित सैनी नाम का युवक अपने भाई के नाम से परीक्षा देने आया था| इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है।