SIDHU MOOSEWALA MURDER : पंजाब पुलिस की कस्टडी में लॉरेंस बिशनोई, सता रहा एनकाउंटर का डर

0
329
BISHONI NE KIYA BDA KHULASA

दिल्ली, ब्यूरो : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिशनोई को गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी है। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां पंजाब पुलिस के कोर्ट से मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। मामले में फैसला सुनाते हुए पंजाब पुलिस को लॉरेंस को गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कस्टडी में लॉरेंस बिशनोई है हालांकि बिश्नोई को एनकाउंटर का डर सता रहा है।

आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका के सबूत दिखाए। कोर्ट में पंजाब पुलिस मानसा कोर्ट का अरेस्ट वारंट लेकर पहुंची थी। जो की मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर दर्ज केस के आधार पर मिला था। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने कोर्ट में गोल्डी बराड़, लॉरेंस गैंग और सचिन थापन की फेसबुक पोस्ट दिखाई। पंजाब पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिशनोई से पूछताछ जरूरी है क्योंकि उसी ने यह हत्या कराई है। उधर लॉरेंस के वकील ने कोर्ट में कहा कि पंजाब पुलिस लॉरेंस को हथकड़ी में ले जाए और पुलिस कोई ऐसा मौका न छोड़े कि जिसमें फेक एनकाउंटर की कोई गुंजाइश बचे। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस पंजाब नहीं आना चाहता है। उसका तर्क है कि पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड को लेकर उसका एनकाउंटर कर सकती है।जिसे लेकर लॉरेंस ने NIA कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, हालांकि उसे कोई राहत नहीं मिली।ये भी पढ़े-कर्ज में डूबे पाकिस्तान के हाल इतने बुरे की जनता से की एक कप चाय कम पीने की अपील

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस अभी तक आर्म्स एक्ट में दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है। लेकिन अब तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को पंजाब लाया जाएगा। बता दें कि पंजाब पुलिस की कस्टडी में लॉरेंस बिशनोई है, लेकिन बिश्नोई को एनकाउंटर का डर सता रहा है। वहीं पंजाब पुलिस दिल्ली में दो  बुलेट प्रूफ गाड़ी और भारी सिक्योरिटी लेकर पहुंची है। इसके अलावा 50 अफसर लॉरेंस को लाने के लिए पहुंचे हैं। पंजाब पुलिस की माने तो लॉरेंस की सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिस कर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं।  ये भी पढ़े-पैगंबर विवाद पर संदेश- कई वेबसाइट की गई हैक, लिखा जब तक मुस्लिमों से माफी नहीं मांगोगे तब तक हम शांत नहीं रहेंगे…