कर्ज में डूबे पाकिस्तान के हाल इतने बुरे की जनता से की एक कप चाय कम पीने की अपील

0
278
PAK MANTRI AEHSAAN IQBAL

दिल्ली, ब्यूरो :  अक्सर मंहगाई और बेरोजगारी पर भारत सरकार को घरेने वाले पाकिस्तान के हालात अब इतने बुरे हो गए हैं कि वो अपने देश के लोगों को एक कप चाय कम पीने को कह रहा है। दरअसल पाकिस्तान की इकॉनमी ठंड़े बस्ते में है और शहबाज सरकार चीन, सऊदी अरब जैसे देशों से कर्ज की तलाश में हैं। इसके अलावा पाकिस्तान इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी मदद की आस लगाए बैठा है। लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने आम लोगों से अजीब अपील की है। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए चाय की खपत में कटौती करने की अपील की है।

पाकिस्तान सरकार में केंद्रीय मंत्री एहसान इकबाल ने देश की इकॉनमी को बचाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘मैं देश के लोगों से एक कप चाय कम पीने की अपील करूंगा’। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मंत्री पाकिस्तान सरकार में एहसान योजना, विकास और स्पेशल इंसेंटिव के प्रमुख हैं। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग एहसान इकबाल का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। जनता एहसान इकबाल से कह रही है कि सरकार घर-घर जाकर देखे कि किसने कितनी चाय पी है। तो कई लोग ये भी कह रहे हैं कि एहसान इकबाल को खुद चाय और सुट्टा पीना बंद कर देना चाहिए। इधर इकबाल के बयान से नाराज जनता ने ये तक कह दिया है कि अगर आप इकॉनमी की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं तो कीजिए वरना चुनाव में आपकी विदाई तो तय है। ये भी पढ़े-यहां बोले पीएम मोदी भारत संतों की धरती है, संत तुकाराम शिला मंदिर का किया लोकार्पण

वैसे बता दें कि पाकिस्तान आर्थिक तबाही की कगार पर है। पाकिस्तान का सबसे चहेता दोस्त चीन भी उसे आर्थिक संकट से मुक्ति नहीं दिला पा रहा है। पाकिस्तान अब तक 22 बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास बेलआउट का अनुरोध कर चुका है। लेकिन वास्तविक सुधार पहल की कमी के चलते पाकिस्तान को अब तक इस संस्था से कोई मदद नहीं मिल सकी है। लेकिन अब लगता है कि शहबाज सरकार अगले तीन सालों में 6.4 अरब डॉलर का कर्ज लोगों की चाय कम करवा कर चुकाना चाहती है। ये भी पढ़े-पैगंबर विवाद पर संदेश- कई वेबसाइट की गई हैक, लिखा जब तक मुस्लिमों से माफी नहीं मांगोगे तब तक हम शांत नहीं रहेंगे…