/ Sep 17, 2024
Trending
दिल्ली, ब्यूरो : एक तरफ जहां नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है। वहीं अब हैकर्स भी कई वेबसाइटों को हैक बीजेपी से अपना बदला ले रहे हैं। वेबसाइट्स को हैक कर सरकार से मुसलमानों से माफी मांगने की मांग की जा रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट को हैक करने का है। वेबसाइट को हैक कर हैकर्स ने अपने संदेश में पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी का हवाला देकर सरकार से मुसलमानों से माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि अब तक कुल मिलाकर 70 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक किया गया है। जिसमें नागपुर की इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस समेत कई सरकारी संस्थान शामिल हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे के साइबर सेल के डीसीपी सुनील लोखंडे ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। जिसके बाद साइबर टीम ने मामले की जांच की और एक्सपर्ट्स ने डेटा को जल्द ही रिकवर करते हुए वेबसाइट को बहाल कर दिया। वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर एक संदेश दिख रहा था, जिसमें लिखा था कि “हैक बाई वन हैट साइबेज, टीम”। आगे लिखा था कि “नमस्कार भारत सरकार, सभी को नमस्कार। तुम बार-बार इस्लामिक धर्म में अड़चन लाते हो, आपको सहनशीलता नहीं दिखाई देती? जल्द से जल्द विश्व के मुस्लिमों से माफी मांगों नहीं क्योंकि तब तक हम शांत नहीं रहेंगे।”ये भी पढ़े-पैगंबर पर विवादित बयान का मामला : बीजेपी पार्षद ने दिया इस्तीफा, कहा पार्टी का समर्थन करूं, तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा
महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि 70 से ज्यादा वेबसाइटों पर अटैक किया गया है, जिसमें 3 सरकारी वेबसाइट और कुछ शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट भी शामिल है। नागपुर की इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की वेबसाइट हैक होने की भी जानकारी सामने आई है। वहीं सबसे अहम बात ये है कि इस पूरे हैकिंग में कहीं भी वेबसाइट से डेटा चुराने की कोशिश नहीं की गई है। केवल भारत सरकार से मुस्लिमों से माफी मांगने की बात की गई है। ये भी पढ़े-क्यों मोदी सरकार लेकर आई ‘अग्निपथ योजना’ ? 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा…
It is a long established fact that a reader will be distracted by the readable content of a page when looking at its layout. The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution
Copyright BlazeThemes. 2023