Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के देहरादून में बीते दिन एक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार (Road Accident in Dehradun) डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक और परिचालक दोने की ही मौके पर मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Road Accident in Dehradun: पुलिस ने स्वजनों को दी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, बजरी-रेत से लदा डंपर प्रेमनगर (Road Accident in Dehradun) से सेलाकुई की ओर जा रहा था। इस दौरान धूलकोट में अनियंत्रित होकर डंपर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक और परिचालक डम्पर में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाद में बामुश्किल निकाला जा सका। लेकिन तब तक दोनो की ही मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुँची प्रेमनगर थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना के संबंध में मृतकों के स्वजन को भी सूचित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान इंतेजार और दिलशाद के रूप में हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि दोनों सहसपुर के रहने वाले थे।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com