DEVBHOOMI NEWS DESK: आज यानि बुधवार से ऋषिकेश बस अड्डे से RISHIKESH TO AYODHYA BUS SERVICE का संचालन शुरू होने जा रहा है। आज रात को 7 बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना होगी। अभी तक ऋषिकेश से अयोध्या जाने के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों को ट्रेन के अलावा निजी या फिर बुकिंग के वाहन से अयोध्या जाना पड़ता था। रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
RISHIKESH TO AYODHYA BUS SERVICE का किराया और समय
RISHIKESH TO AYODHYA BUS SERVICE की ये बस ऋषिकेश से शाम सात बजे रवाना होगी। हरिद्वार बस अड्डे से रात साढ़े 8 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अलग-अलग जिलों से होते हुए करीब 14 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से वापसी के लिए रोज शाम 5:30 बजे चलेगी। ऋषिकेश से 1125 रुपये किराया निर्धारित किया गया है, हरिद्वार से अयोध्या तक 970 रुपये किराया रहेगा।
हल्द्वानी से अयोध्या के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानिए समय और किराया
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज