2 बार के सांसद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा का इस्तीफा

0
138
RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION
RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: उत्तर प्रदेश के खीरी संसदीय सीट से दो बार सांसद रह चुके सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा(RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION) दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने इसका कारण खीरी में पार्टी के आंतरिक गतिविधियों के कारण काम कर पाने में असमर्थता जताई है।

398007981 748234150650011 5629082855134808999 n

अब चर्चाओं का बाजार गरम है कि रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने उनको पार्टी में शामिल कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके इस्तीफा देने के कारण पर कयास लगाया जा रहा है कि सपा के स्थानीय और नए नेताओं को पार्टी में ज्यादा तरजीह दिए जाने से उनकी नाराजगी थी।(RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION) बीते जून महीने में जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिन के खीरी दौरे के दौरान मंच से भी रवि प्रकाश वर्मा गायब थे।

RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION:2 बार के सांसद हैं रवि प्रकाश वर्मा 
रवि प्रकाश वर्मा लखीमपुर खीरी के गोला निवासी है और खीरी की संसदीय सीट से दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा के पिता बाल गोविंद वर्मा भी वर्ष 1962 से 1971 तक सांसद रहे हैं, इसके बाद 1980 में फिर से सांसद चुने गए थे लेकिन कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया तो उपचुनाव हुआ, जिसमें रवि प्रकाश की माता उषा वर्मा सांसद चुनी गईं थी। इसके बाद उषा वर्मा वर्ष 1984 से 1989 तक सांसद रहीं। रवि प्रकाश वर्ष 1998 से 2004 तक सपा से सांसद रहे। इसके बाद 2014 से 2020 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज