उत्तराखंड को मिली 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी

0
163
38th NATIONAL GAMES
38th NATIONAL GAMES

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड को 38th NATIONAL GAMES की मेजबानी सौंपी गई है। इसका आधिकारिक पत्र उत्तराखंड को मिल गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि अगले साल इन्हीं महीनों में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन का ध्वज नौ नवंबर को गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के दिन उत्तराखंड को मिलेगा।

38th NATIONAL GAMES
38th NATIONAL GAMES

2024 में होंगे 38th NATIONAL GAMES

बता दें कि लंबे समय से उत्तराखंड की मेजबानी को लेकर के अटकलें चल रही थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल  2024 में नहीं बल्कि वर्ष 2025 में उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलेगी। लेकिन आज ओलंपिक एसोसिएशन के आधिकारिक पत्र से इस बात पर मोहर लगा गई है कि अगले नेशनल गेम्स उत्तराखंड में ही होंगे।

ये भी पढिए-

RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION
RAVI PRAKASH VERMA RESIGNATION

2 बार के सांसद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा का इस्तीफा

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज