पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन नमो भारत को दिखाई हरी झंडी

0
119
RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT
RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर देश की पहली RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT को एनसीआरटीसी में शामिल किया। पीएम ने टिकट लेकर नमो भारत ट्रेन में जनता के बीच सफर भी किया।

RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT
पीएम ने नमो भारत ट्रेन में सफर किया

बता दें कि ट्रेन संचालन के पहले चरण में ये साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलाई जाएगी। आम लोगों के लिए ट्रेन कल यानी शनिवार की सुबह 6 बजे से सफर के लिए उपलब्ध होगी। इस ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये का किराया देना पड़ेगा।  रैपिडएक्स ट्रेन नमो भारत में न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा।

RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT यात्रा की खास बातें

RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के साथ पूरे एनसीआर के शहरों को जोड़ने का काम करेगी। पहले चरण में दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के अलावा दिल्ली से वाया गुरुग्राम होते हुए अलवर तक और दिल्ली से पानीपत तक दो और कॉरिडोर में ट्रेने चलाई जाएंगी। दिल्ली से गुरुग्राम कॉरिडोर पर अलाइनमेंट तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT
RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT
रैपिडएक्स ट्रेन की प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जाने के लिए 100 रुपये किराया लगेगा। हर यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की सुविधा रहेगी। ये ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलाई जाएंगी।
रैपिडएक्स का टिकट मोबाइल एप्लीकेशन, टिकट काउंटर और टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से बुक कराई जा सकती है। स्टेशन पर सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) उठाएगी।
RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT
RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT

दूसरे चरण में यहाँ चलेगी ट्रेन 

RAPIDX TRAIN NAMO BHARAT संचालन का दूसरा चरण दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल कॉरिडोर, गाजियाबाद-खुर्जा कॉरिडोर, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक कॉरिडोर, गाजियाबाद-हापुड़ कॉरिडोर, दिल्ली-शाहदरा-बडौत कॉरिडोर का काम शुरू होगा। दोनों चरण पूरे हो जाने से यूपी के पांच जिले गाजियाबाद, मेरठ, खुर्जा, हापुड़ और बागपत रैपिडएक्स कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज