पीएम मोदी पहुंचे बाबा केदार के धाम, 20 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर

0
384
PM Narendra Modi Kedarnath Visit
PM Narendra Modi Kedarnath Visit

PM Narendra Modi Kedarnath Visit

आज पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज बदरीनाथ केदाराथ और माणा में तीन हजार चार सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित और केदारनाथ योजनाएं शामिल हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं। यहां वो 9 बजे तक केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के आने को लेकर धाम 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। उनके स्वागत के लिए चारों तरफ रेड कार्पेट बिछाया हुआ है। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव, विधायक शैला रानी रावत, डीयम मयूर दीक्षित आदि लोग मौजूद हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी का बाबा केदार और प्रभु श्री बदरीनाथ की पावन धरा देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हिमाचल के बेहद खास परिधान चोला डोरा में नजर आए।आपको बता दें कि ये परिधान वहां की महिलाओं के द्वारा अपने हाथों से बनाया गया है और इसे पीएम मोदी को भेंट किया गया है।

PM Narendra Modi Kedarnath Visit
PM Narendra Modi Kedarnath Visit

PM Narendra Modi Kedarnath Visit : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट

PM Narendra Modi Kedarnath Visit : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट

उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का उत्तराखंड में स्वागत और अभिनंदन किया।

ये भी पढे़ं : पीएम मोदी के दौरे से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना और सभी कार्यक्रमों के बाद वो हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम जाएंगे। बदरीनाथ में वो 11.30 बजे पूजा अर्चना करेंगे। यहां पर भी कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा जाएंगे। यहां पर वो सड़क परियोजना के साथ ही हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।