Uttarakhand Devbhoomi Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज पिथौरागढ़ (Pithoragarh Sharadotsav) पहुंच रहे हैं। वह यहां देव सिंह मैदान में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।
Pithoragarh Sharadotsav: ये है शेड्यूल
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम 1 बजकर 15 मिनट पर जनसंवाद (Pithoragarh Sharadotsav) करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे महिला संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूहों से भेंटवार्ता करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद व सुझाव और चार बजे पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री (Pithoragarh Sharadotsav) शाम चार बजकर 40 मिनट में देवसिंह मैदान पहुंचकर शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शाम छह बजकर 45 मिनट में खड़कोट स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर वह कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता व बाद में लोनिवि विश्रामगृह में विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।
अगले दिन 13 नवंबर को सीएम धामी (Pithoragarh Sharadotsav) विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एनसीसी कैडेट व अन्य प्रतिभागी स्कूली विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम और 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक विकास भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com