Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में आये दिन सड़क दुर्घटना से संबंधित खबरे सामने आती है। इसका एक कारण यातायात नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। इसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा (Pauri Garhwal News) रहे हैं। तेज रफ्तार, बाईं ओर से ओवरटेक करना, गलत जगह पार्किंग करना, शराब पाकर गाड़ी चलाना इन सब पर पुलिस प्रतिदिन जांच कर रही है।
इस दौरान अब पौड़ी पुलिस भी सख्त नजर आ रही है। राज्य में बढ़ती (Pauri Garhwal News) दुर्घटनाओं के दृष्टिगत उत्तराखंड के यातायात निदेशालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने के सम्बन्ध में 15 दिवस का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षकों को अभियान के तहत वाहनों की चैकिंग, मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Pauri Garhwal News: इतने वाहन चालकों को खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस
आपको बता दें कि पौड़ी पुलिस द्वारा (Pauri Garhwal News) दिनांक 15.05.2023 से अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 वाहन जिसमें कोटद्वार में 8, यातायात श्रीनगर में 1, लक्ष्मणझूला में 1, पौड़ी में 1, इसके अलावा ओवर स्पीड में चलाने वाले 53 वाहन जिसमें कोटद्वार में 6 यातायात कोटद्वार में 10, यातायात श्रीनगर में 32, श्रीनगर में 4 और धुमाकोट में 1 तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 91 वाहन जिसमें कोटद्वार में 17, यातायात कोटद्वार में 29, यातायात श्रीनगर में 18, पैठाणी में 1, लक्ष्मणझूला में 21, श्रीनगर में 3, पौड़ी में 2 के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज तथा 02 वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण किए गये हैं।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com