पांडवास के गानों पर झूमे लोग, आदेश भोले बाबा ने किया मंत्रमुग्ध

0
257
PANDAVAAS IN DEHRADUN

Uttarakhand Devbhoomi Desk: रेसकोर्स देहरादून में केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर 5 दिवसीय विकास और संस्कृति महोत्सव (PANDAVAAS IN DEHRADUN) का आयोजन चल रहा है। इस में मंगलवार की शाम गढ़वाल के प्रसिद्ध म्यूज़िकल बैंड पांडवास ग्रुप के नाम रही। इस कार्यक्रम का सुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा किया गया। उन्होंने केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार की जमकर तरीफ की।

ये भी पढ़ें:
Hindi Journalism Day
हिंदी पत्रकारिता दिवस आज, जानें क्यों है ये दिन खास

PANDAVAAS IN DEHRADUN: पांडवास के नाम रही शाम

एमडीडीए और सूचना विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम (PANDAVAAS IN DEHRADUN) में पांडवास ग्रुप की प्रस्तुतिओ ने सबका दिल जीत लिया। सबसे पहले उन्होंने आदेश भोले बाबा की प्रस्तुति देकर बाबा केदार को याद किया इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध गीत फुलारी को प्रस्तुत कर सबको भावुक कर दिया और पहाड़ और गाँव की याद दिला दी। इस कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक विनोद चमोली, सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:
HARIDWAR BUS ACCIDENT
हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 12 घायल

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com