NCERT ने अपने पाठ्यक्रम में किये कई महत्वपूर्ण बदलाव, अब ये नहीं पढ़ पाएंगे छात्र

0
294
NCERT Syllabus Changed

Uttarakhand Devbhoomi Desk: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम (NCERT Syllabus Changed) में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं। बताया जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नये बदलावों के साथ ही नई पुस्तकें उपलब्ध होंगी। पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव देशभर में उन सभी स्कूलों में लागू होगी जहां जहां NCERT की किताबें पढ़ाई जाती हैं। आपको बता दें कि NCERT ने कई ऐसे चैप्टर भी सिलेबस से हटा दिए हैं, जिनमे मुगल साम्राज्य यानी मुग़ल काल से जुड़े अध्याय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:
Nitin Gadkari visits Uttarakhand
इस दिन उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कई योजनाओं की दे सकते हैं सौगात

इन सब के अलावा (NCERT Syllabus Changed) उत्तराखंड के कवि सुमित्रा नंदन पंत की कविताओं को भी अब कक्षा 11वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे। कवि सुमित्रा नंदन पंत की कविता ‘वे आंखें’ अब नए सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम से हटा दिया है। इसके अलावा मीराबाई का ‘पग घुंघरू बांधि मीरा नाची’ और कबीर का ‘संतो देखत जग बौराना’ पद भी हटाया गया है। वहीं 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस की पाइथन किताब में एसक्यूएल का (NCERT Syllabus Changed) अध्याय हटाया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी बदलाव सीबीएसई के कोर्स में किए गए हैं।

ऐसे में उत्तराखंड के कवि सुमित्रा नंदन पंत की कविता (NCERT Syllabus Changed) हटाये जाने पर कई शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय ओएफडी रायपुर के प्रिंसिपल सुनील दत्त का कहना है कि “भारत के महान कवि और लेखकों को स्कूलों की किताबों में इसलिए शामिल किया जाता है। ताकि, बच्चे उनके बारे में जान सकें। लेकिन लगातार शैक्षिक स्तर में बदलाव हो रहे है और महान लेखक और कवि की रचनाएं पाठ्यक्रम से हटाई जा रही हैं। ऐसे में नई पीढ़ी देश के महान लेखक और कविओं को कैसे जानेगी।”

NCERT Syllabus Changed: ये हुआ बदलाव

  • 12वीं – हिन्दी – आरोह भाग-2
  • काव्य खंड से गजानन माधव मुक्तिबोध – सहर्ष स्वीकारा और फिराक गोरखपुरी- गजल को हटाया गया।
  • गद्य खंड से चार्ली चैप्लिन यानी हम सब (पूरा पाठ), रजिया सज्जाद जहीर – नमक (पूरा पाठ) हटाया गया।
  • वितान भाग-2 से एन फ्रैंक – डायरी के पन्ने को हटाया गया।

  • 11वीं- हिंदी – आरोह भाग-1
  • काव्य खंड
    कबीर (पद-2) संतो देखत जग बौराना हटाया गया।
    मीरा (पद-2) पग घुंघरू बांधि मीरा नाची हटाया गया।
    रामनरेश त्रिपाठी पथिक (पूरा पाठ) हटाया गया।
    सुमित्रा नंदन पंत – वे आंखें (पूरा पाठ) हटाया गया।
  • गद्य खंड
    कृष्णनाथ – स्पीति में बारिश (पूरा पाठ) हटाया गया।
    सैयद हैदर रजा – आत्मा का ताप (पूरा पाठ) हटाया गया।
  • केमिस्ट्री 12वीं
    सॉलिड स्ट्रेट
    सरफेस केमिस्ट्री
    आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स
    पी ब्लॉक एलिमेंट्स
    पॉलिमर्स
    केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ
  • केमिस्ट्री 11वीं
  • स्ट्रेट ऑफ मैटर
    हाइड्रोजन
    एस ब्लॉक एलिमेंट्स
    पी ब्लॉक एलिमेंट्स
    एनवायरमेंटल केमेस्ट्री
  • साइंस कक्षा 6
    फूड वेयर डज इट कम फॉर मी
    फाइबर टु फैब्रिक
    वेदर
    गार्बेज इन गार्बेज आउट
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather
केदारनाथ में बर्फबारी अभी भी जारी, इन इलाकों में आज भी बारिश के आसार

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com