/ Oct 31, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने सरदार पटेल को किया नमन, देहरादून से ‘एकता पदयात्रा’ का किया शुभारंभ

NATIONAL UNITY DAY: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देहरादून के ऐतिहासिक घंटाघर परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने “एकता पदयात्रा” का शुभारंभ किया और स्वयं इसमें भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी अपनाने और “नशा मुक्त उत्तराखंड” की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण के कारण ही आज भारत एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

NATIONAL UNITY DAY
NATIONAL UNITY DAY

NATIONAL UNITY DAY: 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के 3 स्थानों पर “वॉकथॉन” कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित रहा। 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया। सीएम धामी ने  बताया कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर “वॉकथॉन” कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ “नशा मुक्त भारत”, “एक पेड़ मां के नाम” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे जन-जागरूकता अभियानों को जोड़ा गया है, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके।

NATIONAL UNITY DAY
NATIONAL UNITY DAY

उन्होंने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा की भावना प्रबल होगी। सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी और रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास और सविता कपूर, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND DOCTOR RECRUITMENT
UTTARAKHAND DOCTOR RECRUITMENT

उत्तराखंड में 287 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया होगी जल्द शुरू, पहाड़ी जिलों को मिलेगी राहत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.