बढ़ती मंहगाई को लेकर देशभर में आक्रोश, उत्तराखंड की जनता ने इस तरह किया विरोध

0
249
LPG cylinder price

Uttarakhand Devbhoomi Desk: होली से ठीक कुछ ही दिन पहले गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में (LPG cylinder price) बढ़ोतरी कर दी है। इससे आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। वहीं घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण उत्तराखंड की जनता में भी आक्रोश है। इसी कड़ी में यहां कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया।

एक तरफ जहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर आलू उबाले और दूसरी तरफ कई लोगों ने गैस सिलिंडर को सिर पर उठा कर विरोध जताया। इसके साथ ही आमजन ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया।

ये भी पढ़ें:
South actor Rajinikanth movie
सुपरस्टार Rajinikanth की 170वीं फिल्म का हुआ ऐलान, जाने कब होगी रिलीज

LPG cylinder price: राजधानी दून में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का हुआ इजाफा

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी का जीना मुश्किल (LPG cylinder price) कर रही है। सरकार को गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए। पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका दिया है।

आपको बता दें कि राजधानी दून में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। अब यहां सिलिंडर की कीमत 1122 रूपये हो गई है।

ये भी पढ़ें:
International Women's day
उत्तराखंड में महिला सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

ऐसे में उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि यह कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com