पिथौरागढ़ (गौरव उपाध्याय): आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत मंगलवार को देवसिंह स्टेडियम पिथौरागढ़ में जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रेखीय विभागों के स्टाल लागाकर कृषकों को प्राकृतिक एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने एक दिवसीय बहुउद्देशीय कृषि मेले का उद्घाटन किया। किसान मेले में सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कृषक बन्धुओं से इसका लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बिण लक्ष्मी गोस्वामी, ब्लाक प्रमुख मुनाकोट दीपा वल्दिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, जीएम डीआईसी कविता भगत, सीवीओ एसबी पांडेय सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कृषि मेले में केवीके साइंटिस्ट के द्वारा कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकी सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। मेले में कृषि, उद्योग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्राकृतिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे भी बताए गए। मेले में हिलांस, शिवशक्ति एग्रो प्रोडक्ट एवं अन्य स्वायत्त संस्थाओं ने भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।