Uttarakhand Devbhoomi Desk: मौसम की दुश्वारियों के बीच भी चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों का उत्साह कम नहीं हो रहा। आपको बता दें कि (Kedarnath Heli Service) अब तक चारों धामों में 3.52 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है।
वहीं बिगड़ते मौसम और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए देखते हुए सरकार ने 4 मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगा दी। इस दौरान हेली सेवा का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। लेकिन 8 से 10 मई तक मात्र 38 मिनट में ही टिकटों की बुकिंग फुल हो गई।
Kedarnath Heli Service: इस दिन से शुरू हुई थी हेली सेवा
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी.रविशंकर ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेली सेवा का (Kedarnath Heli Service) संचालन बंद करना पड़। लेकिन बुधवार को आईआरसीटीसी ने हेली टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल खोला। जिसके बाद आठ से 10 मई तक की यात्रा की बुकिंग की गई। जो मात्र 38 मिनट में ही फुल हो गई। आपको बता दें केदारनाथ के लिए हेली सेवा का 25 अप्रैल से शुरू हुई थी।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com