हेलंग में 5 महीने बाद बाईपास रोड का कार्य हुआ दोबारा शुरू, BRO को हुआ इतना नुकसान  

0
193
JOSHIMATH LATEST NEWS

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:भारत तिब्बत सीमा से जुड़े क्षेत्रों तक  भारतीय सेना की पहुँच को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जोशीमठ तहसील के हेलंग से मारवाड़ी JOSHIMATH LATEST NEWS तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर बाईपास को पास किया था जिसका काम शुरू भी हो चुका था| जोशीमठ भू-धंसाव के चलते स्थानीय लोगों की मांग पर जिला प्रशासन ने पांच जनवरी को बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी। हेलंग बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य करीब पांच माह बाद फिर से शुरू हो गया है। शासन से आदेश मिलने के बाद बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने सोमवार से काम फिर से शुरू कर दिया है।

JOSHIMATH LATEST NEWS

JOSHIMATH LATEST NEWS:इस योजना पर हो रहा था काम

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग से बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य साल 2022 में शुरू हुआ था। तिब्बत से सटे क्षेत्रों तक तक भारतीय सेना की पहुँच को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जोशीमठJOSHIMATH LATEST NEWS तहसील के हेलंग से मारवाड़ी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर बाईपास को हरी झंडी दी गई थी। इसके लिए BRO को 185 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई थी लेकिन इस बाईपास मार्ग पर हेलंग की ओर से करीब दो किमी और मारवाड़ी की तरफ से करीब 500 मीटर तक सड़क बनाने के लिए पहाड़ों की कटिंग का काम शुरू हुआ था ठीक इसी बीच  जनवरी माह में जोशीमठ भू-धंसाव की खबरें आई थी|

स्थानीय लोगों ने  इसी बाईपास मार्ग को भी भू-धंसाव के लिए जिम्मेदार बताटे हुए आंदोलन शुरू किया था। इस पूरे प्रकरण के बाद प्रशासन द्वारा जोशीमठ क्षेत्र के आसपास सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी। तब से बाईपास का निर्माण कार्य रुक रखा था।अब राज्य सरकार ने आईआईटी रुड़की द्वारा की गई जांच की पाज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद इस बाईपास मार्ग के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। बीआरओ के अधिकारी कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि हेलंग बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू JOSHIMATH LATEST NEWSकर दिया गया है। मौके पर मशीनें और पर्याप्त मजदूर भी पहुंच गए हैं। पहले दिन दीवार निर्माण के कार्य से रुका हुआ काम शुरू कर दिया गया है|

ये भी पढ़ें-

UTTARAKHAND LATEST NEWS

उत्‍तराखंड में बनेंगे साइकिल ट्रैक, ये 4 शहर होंगे योजना में शामिल

 

बीआरओ को उठाना पड़ा 12 करोड़ का घाटा

हेलंग बायपास रोड का निर्माण ठप होने से बीआरओ को करीब 1.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीआरओ के कमांडर मेजर आईना के अनुसार निर्माण कार्य बंद होने के बाद ठेकेदार की करीब 15 मशीनों को रोक दिया गया था। लेबर को भी दूसरी जगह ले जाया गया। JOSHIMATH LATEST NEWSनिर्माण रुकने के कारण 12 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है।