गढ़वाल विवि में परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, इन समस्याओं को दूर करने की मांग

0
206
HNBGU EXAM 2023

HNBGU EXAM 2023: राज्य के एकमात्र केन्द्रीय विवि HNBGU SRINAGAR  में पिछले वर्ष से आयोजिय हो रही CUET की परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है| ऐसे में इस बार भी विवि की आधिकारिक वेबसाईट ठीक से काम नहीं कर है जिससे छात्रों को परीक्षा के फॉर्म भरने को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|

छात्र संघ के वर्तमान उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह ने बीते सोमवार को इस मामले को लेकर परीक्षा  नियंत्रक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने की मांग HNBGU EXAM 2023 की है| इसके अलावा परीक्षा फॉर्म  भरने की तिथि भी आगे बढ़ाने की मांग रखी गई| परीक्षा नियंत्रक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्दी ही विवि की परीक्षाओं से संबंधित दिक्कतों को दूर करने का बात कही है|

HNBGU EXAM 2023

HNBGU EXAM 2023:क्या क्या हैं छात्रों की समस्याएं?

विवि की आधिकारिक वेबसाईट पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है इसका कारण है कि इसका सही से काम न करना, कई छात्र नेता इस मामले मे प्रसाशन से बात कर चुके हैं लेकिन विवि की वेबसाईट की स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है| ताज़ा मामला परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर हैं जिसमे छात्रों का कहना है कि पहले तो साइट खुलती नहीं है HNBGU EXAM 2023और अगर खुल  भी जाए तो पेमेंट नहीं हो पा रही है और अगर पेमेंट हो गई तो उसकी रसीद नहीं मिल रही है इससे छात्रों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|

 

ये भी पढ़ें-

uttarakhand new job vacancy

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन 1550 पदों पर होंगी भर्तियाँ