पौड़ी ब्यूरो- सोमवार सुबह कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर गये एक पुलिसकर्मी की हाथी के हमला करने से मौत हो गई। यह पुलिसकर्मी कोटद्वार- पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने गया हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिसकर्मी के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
सोमवार को सुबह कोटद्वार के कोटद्वार- पुलिंडा मोटर मार्ग पर एक पुलिसकर्मी मनजीत सिंह अपने दोस्त के साथ मार्निंग वॉक पर गया हुआ था। सुबह 6 बजे जब ये वॉक कर घर लौट रहा था तो तभी एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के लिए मनजीत वहां से तेजी से दौड़ने लगा और सड़क पर गिर गया, तभी हाथी भी वहीं पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मनजीत को गंभीर हालत में बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लाया गया लेकिन वहां पहुचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनजीत सिंह मूलरूप से देहरादून विकासनगर के रहने वाला था और कोटद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात था। वहीं कोटद्वार की बात करें तो कोटद्वार और उसके आस- पास के क्षेत्रों में हाथी देखे जाते हैं लेकिन यह पहला मामला है जब हाथी के हमले से किसी की मौत हो गई हो।