/ Oct 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HEMKUND SAHIB CLOSING: हिमालय की गोद में स्थित हेमकुंट साहिब और पौराणिक लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 1:30 बजे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। चमोली जिले में समुद्र तल से 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित यह पवित्र स्थल न केवल पूजा-अर्चना का केंद्र है, बल्कि हिन्दू-सिख आस्था के संगम का भी प्रतीक है। इस वर्ष 25 मई से शुरू हुई श्री हेमकुंट साहिब यात्रा ने श्रद्धालुओं की संख्या के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
यात्रा सीजन के दौरान 2 लाख 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र धाम के दर्शन किए जो श्रद्धालुओं की गहरी आस्था, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है। गोविंद धाम (घांघरिया) से लगभग चार हजार श्रद्धालु कपाट बंद होने के अवसर पर पवित्र स्थल पहुंचे। इस दौरान अमृतसरी रागी जत्थे ने शबद कीर्तन और सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया। अंतिम अरदास के उपरांत हेमकुंट साहिब के कपाट विधिवत रूप से बंद किए गए। इस अवसर पर भारतीय सेना के बैंड की मधुर धुनों ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और शौर्य की भावना से सराबोर कर दिया।
चारधाम यात्रा अंतिम चरण में, 22 अक्टूबर को गंगोत्री, 23 को यमुनोत्री और केदारनाथ के बंद होंगे कपाट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.