UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का देर रात एक्सीडेंट (HARISH RAWAT ACCIDENT NEWS) हो गया। इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे हैं। बता दें कि उन्हें मामूली चोटें आई। उन्हे तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से बाद में उन्हे छुट्टी दे दी गई।
HARISH RAWAT ACCIDENT NEWS:प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जा रहे थे रावत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवारर की देर रात हरीश रावत अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे।। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 12:15 बजे हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पूर्व सीएम को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद पूर्व सीएम को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार अन्य चार लोगों के घायल होने की सूचना है।
आदि कैलाश यात्रियों की जीप गहरी खाई में गिरी, 6 लोग थे सवार