Uttarakhand Devbhoomi Desk: हरिद्वार शहर में जगह-जगह गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ है। इससे शहर पूरा नारकीय बन गया है। बता दें कि मंगलवार को शहर के (haridwar news in hindi) कई स्थानों पर कूड़ा उठाने का काम प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कंपनी ने नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों से मंगलवार को कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया। कंपनी ने ये कदम भुगतान न होने के चलते लिया। बता दें कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कंपनी के मुताबिक, चार महीने से उनको कोई भी भुगतान नहीं किया गया है।
haridwar news in hindi: रोजाना निकलता है इतना कूड़ा
कंपनी के मुताबिक, करोड़ों रुपये का भुगतान अटकने से करीब 250 कर्मचारियों के (haridwar news in hindi) सामने वेतन का संकट है। इसके साथ-साथ कूड़ा वाहनों का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए मजबूर होकर उन्होने ये कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक, शहर से प्रतिदिन करीब 220 मीट्रिक टन कूड़ा निकला जाता है। वहीं, गंगा स्नान पर्व के दौरान भी लगभग इतना ही कूड़ा हो जाता है।
उधर, मेयर अनिता शर्मा का कहना कि भुगतान को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई है। जल्द ही कंपनियों को भुगतान कराया जाएगा।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com