Uttarakhand Devbhoomi Desk: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। बता दें कि (haldwani breaking news) यहां बनभूलपुरा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग के चलते आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में वहां मौजूद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

haldwani breaking news: आग लगने के कारणों का पता लगा रही पुलिस
बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह 9:00 बजे की है। जब अचानक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के (haldwani breaking news) पास लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम आग के कारणों का पता लगा रही है। गनीमत यह रही कि आग लगने से किसी भी तरह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com