/ Jan 19, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GOLD SILVER PRICE RECORD: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ है। साल 2026 के जनवरी महीने में सोने और चांदी की कीमतों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 19 जनवरी को बाजार खुलते ही चांदी ने एक जबरदस्त उछाल दिखाया और इतिहास में पहली बार एक किलो चांदी की कीमत तीन लाख रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर गई। वहीं, सोने की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है और यह अपने अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है।

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों और खरीदारों को बड़ी हलचल देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा अनुबंध 13,550 रुपये की भारी तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। यह करीब 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त थी, जिसके चलते चांदी की कीमत 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। यह भारतीय इतिहास में अब तक का चांदी का सबसे ऊंचा स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंध की कीमत 5.81 अमेरिकी डॉलर या 6.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

चांदी की कीमतों में आई यह तेजी अचानक नहीं है, बल्कि पिछले साल 2025 के अंत से ही इसमें मजबूती देखी जा रही थी। साल 2026 की शुरुआत भी चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार के साथ की है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी महीने में अब तक चांदी की कीमत में 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। बीते साल 31 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी का भाव 2,35,701 रुपये था, जो अब बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। महज कुछ ही दिनों के भीतर आई इस भारी तेजी ने बाजार विश्लेषकों को भी चौंका दिया है।

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों ने भी तेज चाल दिखाई है। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले शुक्रवार को 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार को कारोबार शुरू होते ही इसमें भारी खरीदारी देखी गई और यह 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार एक ही कारोबारी सत्र में सोने में करीब 2,983 रुपये की तेजी दर्ज की गई। यदि साल की शुरुआत से तुलना करें तो 31 दिसंबर 2025 को 10 ग्राम सोने की कीमत 1,35,804 रुपये थी। मौजूदा स्तर के हिसाब से देखें तो नए साल में अब तक सोना 9,696 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है।

जहां एक तरफ वायदा बाजार में रिकॉर्ड तेजी है, वहीं खुदरा बाजार में 19 जनवरी को सोने की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।आज देशभर में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 14,377 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। बीते दिन के मुकाबले इसमें केवल 1 रुपये की मामूली गिरावट आई है। वहीं, 22 कैरेट सोना आज 13,179 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की बात करें, तो इसका रेट लगभग 10,783 रुपये प्रति ग्राम चल रहा है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी महीने में अब तक सोने ने कुल मिलाकर 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की है।

मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 14,377 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 13,179 रुपये और 18 कैरेट का भाव 10,783 रुपये प्रति ग्राम है। कोलकाता और बेंगलुरु में भी मुंबई की तरह ही 24 कैरेट सोना 14,377 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 13,179 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 10,783 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 14,392 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट का 13,194 रुपये और 18 कैरेट का 10,798 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोना 14,486 रुपये, 22 कैरेट 13,279 रुपये और 18 कैरेट सोना 11,089 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर है।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में आई इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर दी गई टैरिफ की धमकी के बाद अनिश्चितता का माहौल बना है। इस तरह के बयानों और भू-राजनीतिक अस्थिरता के कारण वैश्विक निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे निवेशों से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।

भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 90 के पार पहुंचा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.