रामनगर में G20 की पहली बैठक आज, पहुंचेंगे 29 देशों के वैज्ञानिक सलाहकार

0
353
G20 Summit Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में आज G-20 समिट की पहली बैठक शुरू होने जा रही है। ये बैठक रामनगर (G20 Summit Uttarakhand) में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली है। बता दें कि इस बैठक में 29 देशों के 56 डेलीगेट्स शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी दौरान 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने की विशेष व्यवस्था भी की गई है। 

बताया जा रहा है कि पहली बैठक नैनीताल के रामनगर में होने के बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। उसके बाद 26 से 28 जून को तीसरी बैठक नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में ही होगी।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Political news
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, चमोली जिला पंचायत के इन सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन

G20 Summit Uttarakhand: इन देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

आपको बता दें कि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी कि जी-20 एक अंतर (G20 Summit Uttarakhand) सरकारी मंच है। उत्तराखंड में होने वाली इस बैठक में 20 देश शामिल होने जा रहे है। जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है। वहीं इसके अलावा बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:
Haridwar Latest News
यहां पुलिस ने एटीएम मशीन उखाड़ रहे बदमाशों को किया गिरफ्तार

इन सब के अलावा समिट (G20 Summit Uttarakhand) में विश्व की 13 संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी। इसमें यूएन, आईएमएफ, डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, आईएलओ, एफएसबी, एशियाई विकास बैंक, ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट, अफ्रीकन यूनियन, न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट, एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन, इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर भी शामिल होंगे।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com